कोरिया : नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ में परिषद की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस पार्षद गोपाल गुप्ता ने महिला शौचालय शुरू करने की मांग पालिका में रखी. इस मांग पर नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी भड़क गए और जमकर हंगामा किया.
हंगामे के दौरान हाथपाई तक कि नौबत आ गई, लेकिन भाजपा पार्षद दयाशंकर यादव के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. कांग्रेस पार्षद गोपाल गुप्ता के महिला शौचालय शुरू करने की मांग को लेकर नपाअध्यक्ष राजकुमार केशरवानी अपनी ही पार्टी पर बिफर पड़े और तू तड़ाक पर उतर आए. ऐसा माहौल परिषद की बैठक में बनते देख वहां मौजूद दूसरे कांग्रेस पार्षद जब गोपाल गुप्ता की मांग का समर्थन करने लगे तो नपाध्यक्ष ने कुर्सी से उठकर पार्षद के पास तक जाने की कोशिश करने के साथ ही उन्हें हाथ दिखाया.
इस बैठक के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में परिषद के बैठक की गरिमा को तार-तार होते साफ तौर पर देखा जा सकता है. वीडियो पर लोगों का यह कहना है कि, 'जहां शहर विकास की रूपरेखा तय होती है, वहां हमारे जनप्रतिनिधि लड़ाई कर रहे हैं'. वीडियो के वायरल होने के बाद जब हमने पार्षद और अध्यक्ष से बात की तो वह अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं.