कोरबाः कटघोरा में विश्व शांति, लोक कल्याण और पर्यावरण के सुरक्षा के लिए महायज्ञ किया जाना है. यह महायज्ञ 16 से 25 नवम्बर तक होगा.
कटघोरा में नवम्बर में होने वाले शतमुख कोटि हरिहरात्मक महायज्ञ आयोजन के लिए मेला मैदान में बुधवार को विधिवत रूप से भूमिपूजन किया गया. इस दौरान पूज्य स्वामी महामंडलेश्वर हरिहरानंद सरस्वती जी और कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर में कार्यक्रम उपस्थित रहे.
विश्व कल्याण के लिए महायज्ञ
बोधराम कंवर ने कहा कि उनके लिए सौभाग्य और गौरव की बात है. लोककल्याण के उद्देश्य से आयोजित इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ और देश में सुख, समृद्धि, और शांति बनी रहे. उन्होंने बताया कि यज्ञ के माध्यम से हमारा उद्देश्य से प्रदेश के दिशाभ्रमित लोगों की मानसिक स्थिति में बदलाव लाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की प्रेरणा देना है.
पढ़ेः-मुंगेली: स्वच्छता टीम और NSS के छात्रों ने अनोखे तरीके से मनाई बापू की जयंती
परमहंस स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महराज ने कहा कि, आज मानवता भौतिकता के प्रभाव से लड़खड़ा रही है. ऐसी स्थिति में विश्वशांति, पर्यावरण की रक्षा लोगों की उन्नति और आत्मसिद्धी के लिए महायज्ञ का श्री गणेश हुआ है.