ETV Bharat / state

कोरबा: राइस मिलर्स ने खाद्य विभाग के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट, धान का उठाव शुरू - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी

राइस मिलर्स ने प्रशासन से अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) कर लिया है. अब धान उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव हो रहा है. जिले में अब तक 74 मिलर्स ने कॉन्ट्रैक्ट कर लिया है.

Rice millers contracted with food department
कोरबा में धान का उठाव
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 3:26 AM IST

Updated : Dec 22, 2020, 9:32 AM IST

कोरबा: समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू होने के 20 दिन बाद अब जाकर राइस मिलर्स ने प्रशासन से अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) किया है. जिसके बाद अब उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव शुरू होगा. उपार्जन केंद्रों में अब धान जाम होने की स्थिति निर्मित हो रही थी. जिसके कारण कई उपार्जन केंद्र किसानों से धान लेने से इनकार भी करने लगे थे, लेकिन अब अनुबंध के साथ ही अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है. जिसके बाद धान का उठाव भी शुरू हुआ है.

कस्टम मिलिंग के लिए मिलर्स की ओर से कोरबा जिले में धान का उठाव शुरू हो गया है. जिले में मिलिंग के लिए 74 राइस मिलर्स ने अब तक कॉन्ट्रैक्ट कर लिया है.

एक लाख क्विंटल से ज्यादा धान का उठाव

अनुबंधित मिलर्स में से 70 मिलर्स ने 1 लाख 34 हजार क्विंटल से ज्यादा धान का उठाव भी कर लिया है. जिले में भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू हो गई है. कोरबा जिले में अब तक 3 लाख 19 हजार 174 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जा चुका है. जिले में अब तक 2 लाख 61 हजार 679 क्विंटल मोटा, 7 हजार 826 क्विंटल पतला और 49 हजार 669 क्विंटल सरना धान खरीदा जा चुका है. खरीफ वर्ष 2020-21 के लिए धान खरीदी 1 दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक जारी रहेगी.

पढ़ें: केशकाल: मिलर्स नहीं कर रहे धान का उठाव, उपार्जन केंद्रों में धान का स्टॉक बढ़ा

74 मिलर्स ने किया कॉन्ट्रैक्ट

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान की कस्टम मिलिंग के लिए कोरबा-करतला क्षेत्र के 34 और कटघोरा, पाली, पोड़ी क्षेत्र के 40 मिलर्स ने खाद्य विभाग के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. अब तक खरीदे गए धान में से 70 मिलर्स ने 1 लाख 34 हजार 456 क्विंटल धान का उठाव किया है. मिलर्स ने 1 लाख 22 हजार 186 क्विंटल मोटा, दो हजार 290 क्विंटल पतला और 9 हजार 980 क्विंटल सरना धान मिलिंग के लिए उठा लिया है. जिले के उपार्जन केन्द्रों में अभी 1 लाख 84 हजार 718 क्विंटल धान उठाव के लिए बचा है. खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीफ सीजन 2020-21 में जिले के 32 हजार 589 किसानों से 41 समितियों के जरिए धान खरीदी की जा रही है.

49 उपार्जन केंद्र

जिले के किसानों के लिए धान बेचने के लिए 49 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं. समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए जिले में नए-पुराने मिलाकर 32 हजार 589 किसानों का पंजीयन किया गया है. इन पंजीकृत किसानों का धान के फसल का रकबा 48 हजार 113 हेक्टेयर है. जिले में इस साल समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए 5 हजार 746 नए किसानों ने सहकारी समितियों में अपना पंजीयन कराया है. पिछले साल के किसानों में से रकबा सत्यापन के बाद 851 किसानों का पंजीयन निरस्त हुआ है.

कोरबा: समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू होने के 20 दिन बाद अब जाकर राइस मिलर्स ने प्रशासन से अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) किया है. जिसके बाद अब उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव शुरू होगा. उपार्जन केंद्रों में अब धान जाम होने की स्थिति निर्मित हो रही थी. जिसके कारण कई उपार्जन केंद्र किसानों से धान लेने से इनकार भी करने लगे थे, लेकिन अब अनुबंध के साथ ही अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है. जिसके बाद धान का उठाव भी शुरू हुआ है.

कस्टम मिलिंग के लिए मिलर्स की ओर से कोरबा जिले में धान का उठाव शुरू हो गया है. जिले में मिलिंग के लिए 74 राइस मिलर्स ने अब तक कॉन्ट्रैक्ट कर लिया है.

एक लाख क्विंटल से ज्यादा धान का उठाव

अनुबंधित मिलर्स में से 70 मिलर्स ने 1 लाख 34 हजार क्विंटल से ज्यादा धान का उठाव भी कर लिया है. जिले में भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू हो गई है. कोरबा जिले में अब तक 3 लाख 19 हजार 174 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जा चुका है. जिले में अब तक 2 लाख 61 हजार 679 क्विंटल मोटा, 7 हजार 826 क्विंटल पतला और 49 हजार 669 क्विंटल सरना धान खरीदा जा चुका है. खरीफ वर्ष 2020-21 के लिए धान खरीदी 1 दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक जारी रहेगी.

पढ़ें: केशकाल: मिलर्स नहीं कर रहे धान का उठाव, उपार्जन केंद्रों में धान का स्टॉक बढ़ा

74 मिलर्स ने किया कॉन्ट्रैक्ट

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान की कस्टम मिलिंग के लिए कोरबा-करतला क्षेत्र के 34 और कटघोरा, पाली, पोड़ी क्षेत्र के 40 मिलर्स ने खाद्य विभाग के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. अब तक खरीदे गए धान में से 70 मिलर्स ने 1 लाख 34 हजार 456 क्विंटल धान का उठाव किया है. मिलर्स ने 1 लाख 22 हजार 186 क्विंटल मोटा, दो हजार 290 क्विंटल पतला और 9 हजार 980 क्विंटल सरना धान मिलिंग के लिए उठा लिया है. जिले के उपार्जन केन्द्रों में अभी 1 लाख 84 हजार 718 क्विंटल धान उठाव के लिए बचा है. खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीफ सीजन 2020-21 में जिले के 32 हजार 589 किसानों से 41 समितियों के जरिए धान खरीदी की जा रही है.

49 उपार्जन केंद्र

जिले के किसानों के लिए धान बेचने के लिए 49 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं. समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए जिले में नए-पुराने मिलाकर 32 हजार 589 किसानों का पंजीयन किया गया है. इन पंजीकृत किसानों का धान के फसल का रकबा 48 हजार 113 हेक्टेयर है. जिले में इस साल समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए 5 हजार 746 नए किसानों ने सहकारी समितियों में अपना पंजीयन कराया है. पिछले साल के किसानों में से रकबा सत्यापन के बाद 851 किसानों का पंजीयन निरस्त हुआ है.

Last Updated : Dec 22, 2020, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.