कोरबा: सांसद ज्योत्सना महंत ने सीएम भूपेश बघेल को संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कोरबा में वायरोलॉजी लैब जल्द शुरू करने और स्वास्थ्य विभाग में नई भर्ती करने का अनुरोध सीएम भूपेश बघेल से किया है. इसके अलावा सांसद महंत ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ अलग-अलग हुई वर्चुअल मीटिंग में सुविधाओं और समस्याओं को रखा.
आपदा में 'अपने लोगों' को बिलखता छोड़ गायब हैं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ?
सुविधाओं पर फोकस करने को कहा
वर्चुअल मीटिंग में कोरबा संसदीय क्षेत्र में कोरोना के दूसरी लहर के साथ-साथ तीसरी लहर की तैयारियों पर बात रखी. सांसद ने कहा कि केंद्र से मिले 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को उनके संसदीय क्षेत्र के अस्पतालों को भी दिए जाएं. उन्होंने कोरबा के निजी, सार्वजनिक, राज्य सरकार के उपक्रम के अस्पतालों में पर्याप्त संसाधन मुहैया कराने का भी अनुरोध किया. उन्होंने इन अस्पतालों में 40 प्रतिशत बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 20 प्रतिशत बेड वेंटिलेटर युक्त सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया.
ब्लैक फंगस से छत्तीसगढ़ में पहली मौत: कोरोना को मात देने के बाद म्यूकरमाइकोसिस से हारा युवक
जिले में अब तक भी शुरू नहीं हुआ आरटीपीसीआर टेस्ट
कोरबा समेत प्रदेश के चार जिलों में प्रदेश सरकार ने वॉयरोलॉजी लैब शुरू करने की घोषणा की थी. लेकिन अब तक लैंब की शुरू नहीं हो पाई है. इस संबंध में सांसद ने वायरोलॉजी लैब को जल्द से जल्द शुरू करने का अनुरोध किया. वहीं सभी प्रकार के टेस्ट के लिए दर निर्धारित करने. सीटी स्कैन और मॉडर्न डिजिटल एक्स-रे की सुविधा प्रारंभ करने की दिशा में शीघ्र पहल करने की जरूरत बताई.