कोरबा: सरकर बदलने के बाद सूबे में एक के बाद एक कई तबादले हुए. समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रद्धा मैथ्यू का बिलासपुर ट्रांसफर किया गया. जिसके बाद उन्होंने बिना रिलीविंग दिए बिलासपुर में कार्यभार ग्रहण कर लिया. इस वजह से दफ्तर में अब कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं है.
सामान्य सभा की मीटिंग में हुई जानकारी
दिलचस्प बात यह है कि जिला प्रशासन को इसकी जानकारी सामान्य सभा में हुई मीटिंग से मिली. दरअसल सामान्य सभा में पेंशन योजना के तहत हितग्राहियों को पेंशन न मिलने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसपर सम्बंधित विभाग के अफसरों को तलब किया गया.
जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
इस दौरान पता लगा कि, विभाग महज एक क्लर्क के भरोसे है. इस बात की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने श्रद्धा मैथ्यू को अनाधिकृत तरीके से कार्यालय छोड़ कर जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
डिप्टी कलेक्टर को दिया गया अतिरिक्त प्रभार
फिलहाल देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू है और इसी वजह से समाज कल्याण विभाग की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर संजय मरकाम को दी गई है. कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि 'जब शासन के तरफ से आदेश आएगा तब नए संचालक को प्रभार सौंप दिया जाएगा'.