ETV Bharat / state

Korba News: महंत के इलाके में जय वीरु की जोड़ी, जानिए क्यों जुटे कांग्रेस के पावर सेंटर

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल आज कोरबा दौरे पर हैं. खास बात यह है कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के इलाके में आज जय वीरु की जोड़ी यानी भूपेश और सिंहदेव की जोड़ी भी साथ है.

Bhupesh Baghel and TS Singhdeo korba vist
भूपेश बघेल आज कोरबा दौरे पर
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 2:18 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल कोरबा जिले के दौरे पर हैं. उनके साथ न सिर्फ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बल्कि पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद हैं. कोरबा के मुड़ापार हेलीपैड पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना महंत ने सीएम और दूसरे मंत्रियों का स्वागत किया.

कोरबा में सीएम का कार्यक्रम: सीएम भूपेश बघेल सबसे पहले कोरबा कलेक्ट्रेट कार्यालय जाएंगे. वहां छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद डिंगापुर में निर्मित अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त ई लाइब्रेरी का लोकार्पण सीएम करेंगे. घंटाघर मैदान में आम सभा को भी सीएम संबोधित करेंगे.

अक्सर साथ दिख रहे जय वीरू: छत्तीसगढ़ में इस समय सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का दौरा अक्सर साथ ही हो रहा है. हाल ही में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी और अगर पार्टी जीतती है, तो सीएम पद के लिए भूपेश बघेल का नाम पहली पंक्ति में होगा. टीएस सिंहदेव ने ये भी भविष्यवाणी की कि कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में शानदार जनादेश मिलने की संभावना है.

BJP National Team Announced : मिशन 2024 के लिए बीजेपी की नई टीम घोषित, छत्तीसगढ़ से रमन, सरोज और लता बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

बालोद में 60 लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन की: एक तरफ सीएम भूपेश बघेल कोरबा का दौरा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बालोद जिले में गुंडरदेही के ग्राम पंचायत सकरौद के 60 ग्रामीणों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है. संसदीय सचिव और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने अपने कार्यालय में सभी नए सदस्यों का गमछा पहनाकर स्वागत किया.


कोरबा: छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल कोरबा जिले के दौरे पर हैं. उनके साथ न सिर्फ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बल्कि पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद हैं. कोरबा के मुड़ापार हेलीपैड पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना महंत ने सीएम और दूसरे मंत्रियों का स्वागत किया.

कोरबा में सीएम का कार्यक्रम: सीएम भूपेश बघेल सबसे पहले कोरबा कलेक्ट्रेट कार्यालय जाएंगे. वहां छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद डिंगापुर में निर्मित अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त ई लाइब्रेरी का लोकार्पण सीएम करेंगे. घंटाघर मैदान में आम सभा को भी सीएम संबोधित करेंगे.

अक्सर साथ दिख रहे जय वीरू: छत्तीसगढ़ में इस समय सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का दौरा अक्सर साथ ही हो रहा है. हाल ही में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी और अगर पार्टी जीतती है, तो सीएम पद के लिए भूपेश बघेल का नाम पहली पंक्ति में होगा. टीएस सिंहदेव ने ये भी भविष्यवाणी की कि कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में शानदार जनादेश मिलने की संभावना है.

BJP National Team Announced : मिशन 2024 के लिए बीजेपी की नई टीम घोषित, छत्तीसगढ़ से रमन, सरोज और लता बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

बालोद में 60 लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन की: एक तरफ सीएम भूपेश बघेल कोरबा का दौरा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बालोद जिले में गुंडरदेही के ग्राम पंचायत सकरौद के 60 ग्रामीणों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है. संसदीय सचिव और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने अपने कार्यालय में सभी नए सदस्यों का गमछा पहनाकर स्वागत किया.


Last Updated : Jul 29, 2023, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.