कोरबा: कोरोना की दूसरी लहर के बाद धीरे-धीरे परिस्थितियां नियंत्रण में आ रही है. खिलाड़ी भी अब मैदानों पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं. बीसीसीआई (Board of cricket control in india) की विशेष अनुमति के बाद सीएससीएस(Chhattisgarh state cricket sangh) ने जिला स्तर पर क्रिकेट संघों को ट्रायल्स आयोजित कराने की अनुमति दी है. 2 साल बाद अब फिर से जिला, राज्य और देश के लिए खेलने का सपना देखने वाले खिलाड़ियों को अब अवसर मिलेगा. मैदानों में रौनक लौटेगी. बुधवार को केडीसीए(Korba district cricket association) ने सीएससीएस से मिले निर्देश के अनुसार अंडर 25 और सीनियर टीम के क्रिकेट ट्रायल्स का आयोजन किया. इस दौरान बारिश ने खलल डाल दिया.
ट्रायल्स में पहुंचे खिलाड़ी राकेश और आयुष ने बताया कि बीते 2 साल से ट्रायल्स नहीं हुए हैं. सभी अपने आप को ऊपर खेलता हुआ देखना चाहते हैं. क्रिकेट में करियर बनाना चाहते हैं, ऐसे में फिटनेस एक बड़ी चुनौती है जो खिलाड़ी नियमित तौर पर खेलते हैं. उन्हें प्रोटोकॉल दिया जाता है, सभी ने फिटनेस पर ध्यान दिया है. केडीसीए के सचिव बीबी साहू ने बताया कि तैयारी के लिए काफी कम समय बचा है. 7 दिन बाद आगे के मैच शुरू हो जाएंगे. ऐसे में खिलाड़ियों के लिए फिटनेस सेशन करवाएंगे.
फील्डिंग खिलाड़ियों को मिली उम्र में छूट
कोरोना के कारण 2 साल तक ट्रायल्स नहीं हुआ है. इसलिए अंडर 23 को अंडर 25 कैटेगरी घोषित कर दिया. खिलाड़ियों को उम्र में 2 वर्षों की छूट दी गई थी. बुधवार को कोरबा जिले के सीएसईबी पश्चिम स्थित लाल मैदान में अंडर 25 टीम के साथ ही ओपन या फिर सीनियर टीम के लिए भी ट्रायल का आयोजन किया गया. ट्रायल्स में लगभग 35 से 40 खिलाड़ी पहुंचे थे. सभी ने फॉर्म भरने के साथ ही पिछले 2 साल का परफॉर्मेंस रिकॉर्ड और अन्य औपचारिकताएं पूरी की. इसके बाद चयन प्रक्रिया को पूरा किया गया.
2 साल के प्रदर्शन के आधार पर बनेगी टीम
बारिश ने ट्रायल्स की प्रक्रिया में खलल डाला है. मैदान गीला होने के कारण ट्रायल मैच नहीं हो सके. जिसके कारण अंडर 25 और सीनियर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का चयन उनके बीते 2 साल के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. दोनों ही टीमों के लिए 15-15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. रायपुर में होगी टी-20 प्रतियोगिता जिला स्तर पर चयन के पश्चात दोनों ही टीमें रायपुर रवाना होंगे. जहां 18, 19 और 20 अगस्त को बस्तर, सरगुजा और दुर्ग के साथ उनके मैच होंगे. यहां से जो टीम जीतेगी, वह अगले राउंड के लिए क्वॉलीफाई करेंगी. इसी प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर की टीम के लिए होगा. बीसीसीआई द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए भी खिलाड़ियों का चयन इन्हीं प्रतियोगिताओं से किया जाएगा.
सीनियर खिलाड़ियों को पहुंचायी सूचना
अंडर-19 क्रिकेट टीम के ट्रायल के लिए केडीसीए ने बिना सूचना के आनन-फानन में ट्रायल्स का आयोजन कर दिया था. ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिससे सबक लेकर केडीसीए ने इस बार सीनियर और अंडर 25 दोनों ही टीमों के ट्रायल की सूचना पहले ही जारी कर दी थी. जिससे नियमित तौर पर खेलने वाले खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे थे.