ETV Bharat / state

कोरबा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 1800 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

कोरबा जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में लॉकडाउन और कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को भी निरीक्षण दलों और लाॅजिस्टिक टीमों ने कोरबा नगर निगम क्षेत्र सहित अन्य निकायों में जुर्माना वसूला है.

Lockdown in Korba
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:05 PM IST

कोरबा: कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में जारी लाॅकडाउन के दौरान शासकीय निर्देशों और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर अब तक 1 हजार 866 प्रकरण बनाए गए हैं. जिनमें करीब 3 लाख 65 हजार 770 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

Lockdown in Korba
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

कलेक्टर किरण कौशल के निर्देशों के बाद लाॅकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण दलों और लाॅजिस्टिक टीमों की कार्रवाई पांचों नगरीय निकाय क्षेत्रों में जारी है. इसी कड़ी में सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में आज (बुधवार) को भी बिना मास्क के सड़कों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया. खरीदी-बिक्री के समय कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नहीं करने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी तत्काल कार्रवाई की गई. लाॅकडाउन की निर्धारित अवधि में तय समय पर दुकानें बंद नहीं करने या निर्धारित समय के बाद भी दुकानों से सामान बेचने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया.

कोरबा नगर निगम क्षेत्र में 45 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

बुधवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कोरबा नगर निगम क्षेत्र में 45 लोगों से 3 हजार 800 रुपये, कटघोरा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 6 लोगों से 600 रुपये, नगर पंचायत छुरीकला में 7 लोगों से 700 रुपये और नगर पंचायत पाली 2 लोगों से 200 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र में 6 लोगों से बिना मास्क के घूमने पर 1 हजार 600 रुपये अर्थदण्ड वसूला गया.

सबसे ज्यादा प्रकरण नगर निगम कोरबा क्षेत्र में

बुधवार को जिले के पांचों नगरीय निकाय क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 हजार 900 रुपये जुर्माना लगाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के सर्वाधिक प्रकरण बुधवार को नगर निगम कोरबा क्षेत्र में सामने आए. नगर निगम कोरबा क्षेत्र में 10 लोगों से 2 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं नगर पालिका कटघोरा में 5 लोगों के खिलाफ 500 रुपये का चालान कटा गया. लाॅकडाउन की शर्तों और प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर नगर निगम कोरबा क्षेत्र में 1 प्रकरणों मे 1 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.

1 लाख 35 हजार 970 रुपये का जुर्माना

जिले में अब तक 1 हजार 409 लोगों के खिलाफ बिना मास्क लगाए घरों से बाहर घूमने पर 1 लाख 35 हजार 970 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. अब तक लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए जिले की पेट्रोलिंग टीमों ने 13 प्रकरणों में 15 हजार 600 रुपये जुर्माना वसूला है. इसके अलावा लाॅकडाउन की अवधि में अब तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 309 केस में लगभग 1 लाख 800 रुपये जुर्माना वसूला गया है. नगरीय निकायों के दलों ने लाॅकडाउन का पालन नहीं करने पर अब तक 135 प्रकरण दर्ज किए है. जिनमें 1 लाख 13 हजार 350 रुपये जुर्माना लगाया गया है.

कोरबा: कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में जारी लाॅकडाउन के दौरान शासकीय निर्देशों और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर अब तक 1 हजार 866 प्रकरण बनाए गए हैं. जिनमें करीब 3 लाख 65 हजार 770 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

Lockdown in Korba
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

कलेक्टर किरण कौशल के निर्देशों के बाद लाॅकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण दलों और लाॅजिस्टिक टीमों की कार्रवाई पांचों नगरीय निकाय क्षेत्रों में जारी है. इसी कड़ी में सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में आज (बुधवार) को भी बिना मास्क के सड़कों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया. खरीदी-बिक्री के समय कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नहीं करने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी तत्काल कार्रवाई की गई. लाॅकडाउन की निर्धारित अवधि में तय समय पर दुकानें बंद नहीं करने या निर्धारित समय के बाद भी दुकानों से सामान बेचने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया.

कोरबा नगर निगम क्षेत्र में 45 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

बुधवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कोरबा नगर निगम क्षेत्र में 45 लोगों से 3 हजार 800 रुपये, कटघोरा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 6 लोगों से 600 रुपये, नगर पंचायत छुरीकला में 7 लोगों से 700 रुपये और नगर पंचायत पाली 2 लोगों से 200 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र में 6 लोगों से बिना मास्क के घूमने पर 1 हजार 600 रुपये अर्थदण्ड वसूला गया.

सबसे ज्यादा प्रकरण नगर निगम कोरबा क्षेत्र में

बुधवार को जिले के पांचों नगरीय निकाय क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 हजार 900 रुपये जुर्माना लगाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के सर्वाधिक प्रकरण बुधवार को नगर निगम कोरबा क्षेत्र में सामने आए. नगर निगम कोरबा क्षेत्र में 10 लोगों से 2 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं नगर पालिका कटघोरा में 5 लोगों के खिलाफ 500 रुपये का चालान कटा गया. लाॅकडाउन की शर्तों और प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर नगर निगम कोरबा क्षेत्र में 1 प्रकरणों मे 1 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.

1 लाख 35 हजार 970 रुपये का जुर्माना

जिले में अब तक 1 हजार 409 लोगों के खिलाफ बिना मास्क लगाए घरों से बाहर घूमने पर 1 लाख 35 हजार 970 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. अब तक लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए जिले की पेट्रोलिंग टीमों ने 13 प्रकरणों में 15 हजार 600 रुपये जुर्माना वसूला है. इसके अलावा लाॅकडाउन की अवधि में अब तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 309 केस में लगभग 1 लाख 800 रुपये जुर्माना वसूला गया है. नगरीय निकायों के दलों ने लाॅकडाउन का पालन नहीं करने पर अब तक 135 प्रकरण दर्ज किए है. जिनमें 1 लाख 13 हजार 350 रुपये जुर्माना लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.