कोंडागांव: पड़ोसी राज्य ओडिशा के सरहदी इलाकों में इन दिनों खुड़खुड़िया जुए का चलन बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में आकर गांव के भोले-भाले किसान और उनके बच्चे ज्यादा कमाई के लालच में मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं. इसकी जानकारी होते हुए भी पुलिस प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है.
कुसमा साप्ताहिक बाजार में खुलेआम चल रहा जुआ
विकासखंड कोंडागांव के अंतर्गत ग्राम कुसमा के साथ साथ आस-पड़ोस के लगभग सभी साप्ताहिक बाजारों में खुलेआम जुआ खेला जा रहा है. बुधवार को कुसमा के साप्ताहिक बाजार में कई लोग जुआ खेलते नजर आए, किसानों के अलावा छोटे-छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं और इसकी वजह से आपसी वाद-विवाद और मारपीट पर भी लोग उतारू हो रहे हैं. प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम चल रहे जुए को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.