ETV Bharat / state

जुए की गिरफ्त में आ रहे साप्ताहिक बाजार, पुलिस और सिस्टम पर उठे सवाल - कुसमा साप्ताहिक बाजारट

कुसमा साप्ताहिक बाजार में खुलेआम चल रहा जुए का खेल, जुए की चपेट में आ रहे किसान और छोटे-छोटे बच्चे

kondagaon
कोंडागांव में जुए का खेल
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 3:27 PM IST

कोंडागांव: पड़ोसी राज्य ओडिशा के सरहदी इलाकों में इन दिनों खुड़खुड़िया जुए का चलन बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में आकर गांव के भोले-भाले किसान और उनके बच्चे ज्यादा कमाई के लालच में मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं. इसकी जानकारी होते हुए भी पुलिस प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है.

कोंडागांंव में जुए का खेल

कुसमा साप्ताहिक बाजार में खुलेआम चल रहा जुआ
विकासखंड कोंडागांव के अंतर्गत ग्राम कुसमा के साथ साथ आस-पड़ोस के लगभग सभी साप्ताहिक बाजारों में खुलेआम जुआ खेला जा रहा है. बुधवार को कुसमा के साप्ताहिक बाजार में कई लोग जुआ खेलते नजर आए, किसानों के अलावा छोटे-छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं और इसकी वजह से आपसी वाद-विवाद और मारपीट पर भी लोग उतारू हो रहे हैं. प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम चल रहे जुए को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

कोंडागांव: पड़ोसी राज्य ओडिशा के सरहदी इलाकों में इन दिनों खुड़खुड़िया जुए का चलन बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में आकर गांव के भोले-भाले किसान और उनके बच्चे ज्यादा कमाई के लालच में मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं. इसकी जानकारी होते हुए भी पुलिस प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है.

कोंडागांंव में जुए का खेल

कुसमा साप्ताहिक बाजार में खुलेआम चल रहा जुआ
विकासखंड कोंडागांव के अंतर्गत ग्राम कुसमा के साथ साथ आस-पड़ोस के लगभग सभी साप्ताहिक बाजारों में खुलेआम जुआ खेला जा रहा है. बुधवार को कुसमा के साप्ताहिक बाजार में कई लोग जुआ खेलते नजर आए, किसानों के अलावा छोटे-छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं और इसकी वजह से आपसी वाद-विवाद और मारपीट पर भी लोग उतारू हो रहे हैं. प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम चल रहे जुए को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

Intro:पड़ोसी राज्य उड़ीसा के सरहदी इलाकों में इन दिनों खुड़खुड़िया जुए का चलन बढ़ा है। इसकी चपेट में आकर गांव के भोले-भाले किसान वर्ग के लोग मेहनत की कमाई को इस जुए के लालच में गंवा दे रहे हैं। इसकी जानकारी होते हुए भी पुलिस प्रशासन चुप्पी साध कर बैठे हैं। इससे पुलिस प्रशासन के ऊपर भी उंगली उठना लाजमी है।Body:कुसमा साप्ताहिक बाजार चल रहा है खुलेआम जुआ।

विकासखंड कोंडागांव के अंतर्गत ग्राम कुसमा के साथ साथ आस-पड़ोस के लगभग सभी साप्ताहिक बाजारों में खुड़खुड़िया जुआ जोरों से चल रहा है, जिसमें खुड़खुड़िया जुआ खेलने में किसान के अलावा बच्चें भी इसके चपेट में आ रहे हैं।
साप्ताहिक बाजार का उपयोग अब सामान खरीदने और बेचने के अलावा ताशपत्ती से खुड़खुड़िया खेलने के लिए भी किया जा रहा हैं, जिसका नजारा बुधवार को कुसमा के साप्ताहिक बाजार में देखने को मिला। पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे भरे बाजार के बीच इस तरह के कार्य को अंजाम कई सवालों खड़े कर रहा है।

विरोध करने पर मारपीट पर हो जाते उतारू ।

दिलचस्प बात तो यह है कि सब्जी बेचने एवं लेने आए सैकड़ों लोगों ने जुआ खेलते देखते हुए भी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं देता। इन जुआ खिलाने वालों की हौसला इतनी बुलंद है कि अगर कोई इसका विरोध करता है तो जुआ खिलाने वाले उसके ऊपर हावी होकर मारपीट में उतारू हो जाते हैं।कोंडागांव पुलिस थाना के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों के साप्ताहिक बाजारों में बड़ी तादाद में खुड़खुड़िया जुआ का खेल बेखौफ फल फूल रहा है और इसे रोकने के लिए कोई कड़ी कदम नहीं उठाया जा रहा है।

3 files attached
Conclusion:ग्रामीणों का कहना है कि बाजार के कुछ लोगों ने बताया कि ऐसे जुआ खिलाने वालों का गांव के सरपंच से लेकर थाने तक सबको कमिशन बंधा हुआ रहता है, इसलिए शिकायत करने पर इन पर कोई कार्यवाही नहीं होता।
इस तरह बीच बाजार में जुआ खेलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए सब्जी खरीदने वालों एवं बाजार करने वालों को प्रयास करना चाहिए, ताकि छोटे बच्चों, महिलाओं एवं ग्रामीणों पर इसका बुरा असर न पडे। पुलिस तक उनकी शिकायत नहीं पहुंचने एवं उन पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने के कारण वे लोग बेखौफ होकर जुआ खेलाने का अवैध कार्य कर रहे हैं।
Last Updated : Jan 2, 2020, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.