ETV Bharat / state

कोंडागांव: नक्सलियों की नापाक साजिश नाकाम, IED डिफ्यूज

कोंडागांव में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान 1 IED बरामद किया है. जवानों ने मौके से मिले आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है.

IED recoverd
IED बरामद
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 6:37 PM IST

कोंडागांव: सुरक्षा बल के जवानों ने फिर एक बार नक्सलियों के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया है. सुरक्षा बल के जवानों ने सर्चिंग के दौरान मर्दापाल सड़क पर IED बरामद किया है. जवानों ने मौके से मिले आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है.

ied recoverd
सर्चिंग के दौरान IED बरामद

इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर लगते ही जिला मुख्यालय से डीआरजी (DRG) के जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. इस दौरान मलनार और चेमा गांव के बीच 1 IED बरामद किया गया है. इसके साथ ही सड़क के कुछ अन्य स्पॉट्स पर भी खुदाई की गई जिनका उपयोग IED लगाने के लिए किया जा सकता था. इस पूरी कार्रवाई को थाना प्रभारी बयानार रविशंकर ध्रुव और थाना प्रभारी मर्दापाल की निगरानी में अंजाम दिया गया.

पढ़ें: कांकेर: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्चिंग के दौरान पांच किलो का IED बरामद

अगर नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो वह मंजर कितना भयंकर होता, इसका अंदाजा लगाने से ही रूह कांप उठती है. नक्सलियों ने जहां IED प्लांट किया था उससे ग्रामीणों, मवेशियों और सुरक्षा ड्यूटी करने वाले जवानों को नुकसान पहुंच सकता था.

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

नक्सली लगातार जवानों को नुक्सान पहुंचाने के लिए कोई न कोई कायराना हरकत करते रहते हैं. शुक्रवार को कांकेर के रावस के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए. एनकाउंटर के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान 5 किलो का आईईडी बरामद किया गया है.

ied recoverd
सर्चिंग के दौरान IED बरामद

मौके से भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद हुई है. जवानों ने मौके से मिले आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है.

कोंडागांव: सुरक्षा बल के जवानों ने फिर एक बार नक्सलियों के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया है. सुरक्षा बल के जवानों ने सर्चिंग के दौरान मर्दापाल सड़क पर IED बरामद किया है. जवानों ने मौके से मिले आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है.

ied recoverd
सर्चिंग के दौरान IED बरामद

इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर लगते ही जिला मुख्यालय से डीआरजी (DRG) के जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. इस दौरान मलनार और चेमा गांव के बीच 1 IED बरामद किया गया है. इसके साथ ही सड़क के कुछ अन्य स्पॉट्स पर भी खुदाई की गई जिनका उपयोग IED लगाने के लिए किया जा सकता था. इस पूरी कार्रवाई को थाना प्रभारी बयानार रविशंकर ध्रुव और थाना प्रभारी मर्दापाल की निगरानी में अंजाम दिया गया.

पढ़ें: कांकेर: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्चिंग के दौरान पांच किलो का IED बरामद

अगर नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो वह मंजर कितना भयंकर होता, इसका अंदाजा लगाने से ही रूह कांप उठती है. नक्सलियों ने जहां IED प्लांट किया था उससे ग्रामीणों, मवेशियों और सुरक्षा ड्यूटी करने वाले जवानों को नुकसान पहुंच सकता था.

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

नक्सली लगातार जवानों को नुक्सान पहुंचाने के लिए कोई न कोई कायराना हरकत करते रहते हैं. शुक्रवार को कांकेर के रावस के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए. एनकाउंटर के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान 5 किलो का आईईडी बरामद किया गया है.

ied recoverd
सर्चिंग के दौरान IED बरामद

मौके से भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद हुई है. जवानों ने मौके से मिले आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.