कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल बस्तर पहुंचे. इस दौरान कोंडागांव जिला मुख्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया. बघेल ने कहा आज के लोगों को बाबा साहेब अंबेडकर के विचार और बुद्ध के मार्ग पर चलना चाहिए.
नंद कुमार बघेल कोंडागांव के विश्राम गृह में डॉ. अंबेडकर सेवा संस्था के सदस्य के साथ मुलाकात की. सीएम भूपेश के पिता नंद कुमार बघेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मेरी यात्रा अनसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की सामाजिक चेतना को जगाने के लिए है.' उन्होंने कहा कि वे मनुस्मृति अध्याय 10 के अनुसार कानून की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि बस्तर की भूमि पर बाहरी लोगों के कब्जा कर लिया है. उन्होंने बाहरी लोगों के खिलाफ मुहिम छेड़ने की बात करते हुए कहा कि हमारा मिशन है मूल निवासियों को जागृत करते हुए बाहरियों के चंगुल से बचाना है.
पढ़ें- आदिवासी महिलाओं के साथ मारपीट: समाज के पदाधिकारी पहुंचे थाने, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर सेवा संस्था के संरक्षक आर के मेश्राम, संरक्षक तिलक पांडे, अध्यक्ष संतोष सावरकर, सलाहकार बुध सिंह नेताम, उपाध्यक्ष मुकेश मारकंडे, आदिवासी समाज अध्यक्ष बंगाराम शौरी, बुधराम नेताम, रंजीत गोटा, सिद्धकी, शकील, इरशाद खान, संदीप वासनिक, सिद्धार्थ महाजन, पुष्कर मंडावी, भुवन लाल मारकंडे, पी पी गैनाडे, दिनेश कश्यप, तेज सिंह पांडे, सहित तमाम लोग मौजूद रहे.