कांकेर: जिले के अंदरूनी इलाकों के धान खरीदी केंद्रों में लगातार धांधली का मामला सामने आ रहा है. पखांजूर के पीवी 15 और ऐसेबेड़ा धान खरीदी केंद्र पर रात के अंधेरे में धान की खरीदी की जा रही है.
धान खरीदी का समय प्रशासन ने शाम 5 बजे तक निर्धारित किया है. इसके बाद भी संवेदनशील इलाका होने की वजह से इस क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन हो रहा है. इसकी शिकायत कई बार प्रशासन को देने के बाद भी कोई इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है.
अधिकारी को नहीं है जानकारी
इस क्षेत्र में आज भी अंधेरे में धान की नाप तौल चल रही है. पूरे मामले को लेकर जिला विपरण अधिकारी प्रवीण पैकरा का कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं है.