कांकेर: नरहरपुर ब्लॉक के अंतर्गत मुरुमतरा और बागडोंगरी गांव के जंगलों में हाथियों का दल देखा गया है. हाथियों का दल धमतरी सीमा से कांकेर में पहुंचा था, जिसके बाद फिर से धमतरी जिले में प्रवेश कर गया है.
21 हाथियों के झुंड में से 8 हाथी शनिवार सुबह कांकेर में प्रवेश कर गए थे. इस दल के 13 हाथी धमतरी की सीमा में ही मौजूद हैं. दोपहर बाद 8 हाथी भी वापस अपने झुंड के पास लौट गए हैं, बताया जा रहा है कि इस वक्त सभी 21 हाथियों का झुंड एक साथ पहारियाकोन्हा के जंगलों में आराम फरमाता हुआ नजर आया है. वन विभाग का अमला लगातार हाथियों के मुवमेंट पर नजर बनाए हुए है.
रात में कर रहा सफर
मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का दल रात में ही ज्यादा सफर कर रहा है. ऐसे में ये दल किस तरफ बढ़ेगा ये कहना मुश्किल है. कांकेर में हाथियों के प्रवेश करने के बाद से ही वन विभाग ने आसपास के गांव में मुनादी करवाकर सतर्क रहने की अपील की है. फिलहाल हाथी कांकेर और धमतरी जिले की सीमा में मौजूद हैं.
चंदा के गले में लगी है कॉलर आईडी
हाथियों के झुंड की सबसे उम्र दराज हाथी चंदा के गले मे कॉलर आईडी लगी हुई है, जिसके अनुसार वन विभाग की टीम इन पर नजर बनाए हुए है. शनिवार को हाथियों के 2 दल में बट जाने से वन विभाग की मुश्किलें बढ़ गई थीं, लेकिन अब सभी के एक जगह इकट्ठा होने से वन विभाग ने राहत की सांस ली है.
बीते साल दो हाथियों ने मचाया था उत्पात
पिछले साल महासमुंद क्षेत्र से ही दो नर हाथी भटक कर नरहरपुर इलाके से ही जिले में प्रवेश कर गए थे. जिन्होंने कई गांव के खेतों में उत्पात मचाया था, हालांकि चंदा हाथी के दल ने अभी तक किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है.