कांकेर: कांकेर पुलिस (Kanker Police) फिर एक बार सुर्खियों में है. कांकेर कोतवाली में पदस्थ एएसआई ( assistant sub-inspector of police) के साथ नगर के तीन युवकों पर बुजुर्ग दंपति के साथ मार-पीट और गले का चैन छीनने का आरोप लगा है. मामला प्रकाश में आने के बाद आरोपी एएसआई पर कार्रवाई हुई है. एएसआई को निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: थमने का नाम नहीं ले रहा धान तस्करी का खेल, पुलिस और प्रशासन ने बनाए 5 नए 'नाके'
यह है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार कांकेर थाना क्षेत्र में सुंदर असरानी मांझापारा ने मामला दर्ज कराया है कि, कांकेर कोतवाली में पदस्थ एएसआई ( assistant sub-inspector of police) चेतन साहू के साथ तीन युवक मोंटू खटवानी, अमन खटवानी, पीयूष वलेचा ने जबरन घर में घुस कर उनके और उनकी पत्नी के साथ मार पीट की. मारपीट के दौरान सोने का चैन भी छीन लिया. मार-पीट के डर से बुजुर्ग दंपति रायपुर चला गया था.
कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. टीआई ने बताया कि एसआई थाने के बिना ड्यूटी के वहां गया था. जिसकी जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक मार-पीट करने वाले दो युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव के पुत्र और भतीजा बताया जा रहा है. वहीं एक युवक बीजेपी से जुड़ा है. ऐसा बताया गया है.
आरोपी ASI पर हुई कार्रवाई
कांकेर में बुजुर्ग दंपत्ति से मारपीट केस में पुलिस ने एएसआई को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक चेतन साहू ने यह कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि शिकायत मिली है कि एएसआई के सामने यह घटना हुई है. एएसआई ने वहां जाने की किसी को जानकारी नहीं दी थी. जो कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है. जिसके चलते एएसआई को निलंबित किया गया है