कांकेर: जिले में चोरी का सामान खरीदने वाले 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी कबाड़ी का कारोबार करते हैं. दोनों के पास से चोरी का एंगल पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पढ़ें-बलरामपुरः लॉज के कमरे में मिली पति-पत्नी की लाश
जब पुलिस ने कबाड़ी दुकानों व यार्डों में दबिश दी तो उन्हें वहां चोरी किया एंगल मिला. कबाड़ियों की दुकान व यार्डों में वहां ऐसे सामानों का ढेर दिखा जिसे आसानी नहीं बेचा जा सकता है. इसके अलावा कई वाहन टुकड़ों में पड़े हुए दिखे. जिसमें बड़े जेसीबी से लेकर छोटी बाइक तक शामिल है. जबकि इन वाहनों को बिना दस्तावेज खरीदा नहीं जा सकता है. इसे वहीं कबाड़ी काट सकता है जिसके पास इसका लाइसेंस हो.
51 एंगल किए गए जब्त
वन विभाग के कर्मचारी भीरेन्द्र कुमार गोटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वन विभाग ने आरएफ 69 गढ़पिछवाड़ी में पहाड़ी सीमा पर 206 लोहे का एंगल लगाया गया था. जो चोरी हो गए थे. पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया था. जिसपर जांच करते हुए पुलिस ने पहले एक नाबालिग को पकड़ा और उसके माध्यम से मामले में संलिप्त तीन अन्य नाबालिगों को पकड़ कर पूछताछ शुरू की. नाबालिकों ने बताया कि चोरी के एंगल को रफीक मेमन झुनियापारा और आसिफ मेमन बरदेभाटा के पास बेचे हैं. नाबालिकों के बताये पते पर पुलिस पहुंंची तो कबाड़ी दुकान से 51 चोरी के एंगल को जब्त किया गया. चोरी के सामान खरीदने के आरोप में पुलिस ने आरोपी रफिक और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.