बता दें कि डिप्टी कलेक्टर विनय सोनी ने कुछ दिन पूर्व ही जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार लिए हैं, उसके बाद से जिले के स्कूलों का दौरा करते हुए लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई कर रहे हैं.
कुछ दिनों पहले ग्रामीणों ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ शिकायत की थी. निलंबित शिक्षक का नाम मधुर पटेल जो पंडरिया के शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा में पदस्थ थे और अकेली प्रसाद कुर्रे जो पेंड्री कला में पदस्थ थे.