कवर्धा: धान खरीदी पर अवैध कार्रवाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं जिले में धान के अवैध परिवहन और कोचियों के ठीकाने में रखे अवैध धान भंडारण पर विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुऐ 11 सौ बोरे धान जब्त किये गए हैं.
बताया जा रहा है की धान की कीमत करीब एक लाख रुपये से अधिक की है. कवर्धा जिले में पड़ोसी राज्यों से आने वाले धान के अवैध परिवहन और स्थानीय स्तर पर कोचियों की ओर से धान का अवैध खरीदी और अवैध भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है.
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देशन पर गठित टीमों द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों में स्थापित चेक पोस्ट पर धान के अवैध परिवहनों पर निगरानी जारी है. वहीं दूसरी ओर इस टीम के द्वारा जिले के कोचियों के अवैध धान खरीदी और अवैध भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग प्रकरण में 11 सौ बोरा कट्टा धान को जब्त किया गया है.
कलेक्टर ने टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी सुरत में पड़ोसी राज्यों और सीमावर्ती जिलों से धान के अवैध परिवहन नहीं होने चाहिए. साथ ही कोचियों की ओर से किए जा रहे धान के अवैध भंडारणों पर कड़ी निगरानी रखते हुए मंडी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई के कड़े निर्देश भी जारी किए हैं.