जशपुर: जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिव्यांग युवाओं को सोलर लालटेन, एलईडी बल्ब और पावर बैंक बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था. हालांकि प्रशिक्षित युवाओं के सामने रोजगार के संकट आ गया था. लेकिन कलेक्टर और खुद दिव्यांगों पहल के बाद ऑनलाइन कंपनी ने इनकी समस्याओं का हल निकाला और अपनी साइट पर दिव्यांगों द्वारा बनाये गए सामान को बेचने की अनुमति दे दी है.
कंपनी ने अपने लांच पैड पर जशपुर में उत्पादित मोबाइल पावर बैंक, सौर ऊर्जा लालटेन और एलईडी बल्ब को बेचने के लिए सहमति दे दी है. कंपनी से हरी झंडी मिलने के बाद कलेक्टर ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत युवाओं को गैजेट्स असेंबल करने के लिए भवन की व्यवस्था की है.
जिले के 90 दिव्यांगों को मोबाइल पावर बैंक, एलईडी बल्ब, सौर ऊर्जा लालटेन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षण के बाद सभी दिव्यांगों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया है. इसके लिए ऑनलाइन कंपनी ने इनके बनाये उत्पाद को अपने साइट पर बेचने का मंजूरी दे दी है.