जशपुर: सांप के काटने से एक 10 महीने की मासूम की मौत हो गई. बताया जा रहा है, सोते वक्त मासूम को सांप ने कई जगह डस लिया था. परिवार वाले घटना के बाद बच्ची को इलाज के लिए रायगढ़ जिले के लैलूंगा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई.
दरअसल, घटना जिले के कोतबा नगर पंचायत क्षेत्र की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कोतबा के वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाली यमुना महंत बीती रात अपने घर पर मासूम हीना महंत और अपने पति के साथ सो रही थी. हीना के अक्सर बिस्तर से इधर-उधर होने के कारण उसके गिरने की संभावना बनी रहती थी. इसलिए मां यमुना महंत ने रात को हीना को दीवार की ओर सुलाया जिससे कि वह सुरक्षित रहे.
पढ़ें : कवर्धा में अंधविश्वास की हद, सर्पदंश की शिकार महिला का झाड़ फूंक से इलाज
चेहरे पर सांप ने डस लिया
देर रात दीवार की ओर स्थित एक सुराख में जहरीला सांप पहुंचा और वह सीधे बिस्तर पर हीना के ऊपर गिर गया. जहरीले सांप ने पहले मासूम बच्ची के चेहरे पर हमला किया, इसके बाद हीना के हाथ और कई हिस्सों में डस लिया. हलचल और बच्ची के रोने की आवाज पर मां ने उठकर जैसे ही बच्ची को अपने आगोश में लिया जहरीले सांप देखकर परिवार के होश उड़ गए.
बच्ची की मौत
इसके बाद यमुना महंत मासूम बच्ची को लेकर सीधे रायगढ़ जिले के लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन बच्ची की स्थिति गंभीर होने के कारण उसके मुंह से झाग आने लगा. इसके बाद बच्ची की मौत हो गई.