जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में होने वाला विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 17 नवम्बर को होगा. दूसरे चरण के लिए जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. कुल 48 अभ्यर्थी का नामांकन विधि मान्य कर लिया गया है. जिसकी जानकारी जांजगीर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रेस वार्ता लेकर दी है. जांजगीर चाम्पा विधानसभा सीट से सबसे अधिक 21 अभ्यर्थी मैदान में हैं. वहीं पामगढ़ से 11 और अकलतरा विधानसभा से 16 अभ्यर्थियों का नामांकन विधि मान्य हुआ है.
तीनों विधानसभा सीट में 48 अभ्यर्थी विधि मान्य: जांजगीर चांपा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया, "नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का कार्यक्रम 31 अक्टूबर संपन्न हो गया है. स्क्रूटनी के बाद तीनों विधानसभा में 48 अभ्यर्थी विधि मान्य पाए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा से सर्वाधिक 21 अभ्यार्थी हैं. वहीं अकलतरा विधानसभा में 16, तो पामगढ़ विधानसभा सीट में 11 प्रत्याशी हैं.
नाम वापसी के बाद स्थिति होगी साफ: 2 नवंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी. वर्तमान स्थिति में जांजगीर चांपा विधानसभा और अकलतरा विधानसभा में वोटिंग कराने के लिए दो ईवीएम मशीन और पामगढ़ विधानसभा में एक ईवीएम मशीन लगेंगे."
जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि एक ही नाम के एक से अधिक प्रत्याशी होने की स्थिति में प्रत्याशियों के साथ उनके पिता का नाम भी दर्ज किया जायेगा. इसके अलावा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के साथ जिले में महिला, दिव्यांग और युवा मतदाता के लिए स्पेशल पोलिंग बूथ भी बनाए जाएंगे. पोलिंग बूथ के हिसाब से उसी तरह के अधिकारियों की भी नियुक्ति की जाएगी.