जांजगीर-चांपाः जिला सहकारी समिति के कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. कर्मचारी जिला सहकारी बैंक के सामने बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. धान उठाव नहीं होने से एक बार फिर से कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है.
जिले के 196 सहकारी समिति के कर्मचारी सोमवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिला सहकारी बैंक जांजगीर के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने मांग की है, कि समितियों और उपार्जन केंद्रों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का शीघ्र उठाव किया जाए. जिसमें समिति कर्मचारियों को साल 2019-20 में जीरो शॉर्टेज के लंबित प्रोत्साहन राशि का शीघ्र भुगतान, और लंबे समय तक धान रखे होने की वजह से आए सुखद की भरपाई शामिल है.
-छत्तीसगढ़ सहकारी समिति संघ ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर किया प्रदर्शन
पहले ही कर्मचारी कर चुके थे मांग
23 फरवरी को सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने एक बड़ा आंदोलन किया था. आंदोलन के बाद प्रशासन ने 28 फरवरी तक उपार्जन केंद्रों से धान उठाने की बात कही थी. जिसके बाद कर्मचारियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया था. लेकिन अब तक धान का उठाव नहीं कराया गया है. जिसकी वजह से सोमवार को सहकारी समिति के कर्मचारियों ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है.