ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा : कबीर सत्संग समागम समारोह में चरण दास महंत ने की शिरकत

सदगुरु कबीर सत्संग समागम समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत शामिल हुए.

Charan Das Mahant attends Kabir Satsang Samagam ceremony
कबीर सत्संग समागम समारोह
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 9:26 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 12:06 AM IST

जांजगीर-चांपा : कबीर पंथ समाज ने ग्राम पोता आमनदुला मंडी परिसर में तीन दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समागम समारोह का आयोजन किया है. सात्विक यज्ञ चौका आरती आयोजन के दूसरे दिन रविवार को दोपहर 1:30 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत कार्यक्रम में पहुंचे.

सदगुरु कबीर सत्संग समागम समारोह

चरण दास महंत के साथ शिवरीनारायण और रायपुर मठ के मठाधीश महंत रामसुंदर दास भी कार्यक्रम में पहुंचे और पंथ प्रकाशमुनि नाम साहेब का आशीर्वाद और आशीर्वचन प्राप्त किया.

Charan Das Mahant attends Kabir Satsang Samagam ceremony
कबीर सत्संग समागम समारोह

कार्यक्रम के दूसरे दिन संत समागम समारोह में हजारों की संख्या भीड़ उमड़ी और पंत श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब का आशीर्वचन सुना. इस अवसर पर धर्मगुरु श्री हुजूर साहिब ने कहा कि 'ईश्वर को मनुष्य दरबदर ढूंढता है जबकि ईश्वर स्वयं उसके अंतर्मन में निवास करते हैं. जो अपने अंतरात्मा को पहचान गया उसने ईश्वर के दर्शन कर लिए'.

Charan Das Mahant attends Kabir Satsang Samagam ceremony
कबीर सत्संग समागम समारोह

'साहेब के आदेश ने विवश कर दिया'

चरणदास महंत ने कहा कि 'पंत श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब का आदेश रहता है कि उनके कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे. इसीलिए समस्त कबीर पंथ समाज ने प्रथम बार आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुझे आने पर विवश कर दिया'.

जांजगीर-चांपा : कबीर पंथ समाज ने ग्राम पोता आमनदुला मंडी परिसर में तीन दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समागम समारोह का आयोजन किया है. सात्विक यज्ञ चौका आरती आयोजन के दूसरे दिन रविवार को दोपहर 1:30 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत कार्यक्रम में पहुंचे.

सदगुरु कबीर सत्संग समागम समारोह

चरण दास महंत के साथ शिवरीनारायण और रायपुर मठ के मठाधीश महंत रामसुंदर दास भी कार्यक्रम में पहुंचे और पंथ प्रकाशमुनि नाम साहेब का आशीर्वाद और आशीर्वचन प्राप्त किया.

Charan Das Mahant attends Kabir Satsang Samagam ceremony
कबीर सत्संग समागम समारोह

कार्यक्रम के दूसरे दिन संत समागम समारोह में हजारों की संख्या भीड़ उमड़ी और पंत श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब का आशीर्वचन सुना. इस अवसर पर धर्मगुरु श्री हुजूर साहिब ने कहा कि 'ईश्वर को मनुष्य दरबदर ढूंढता है जबकि ईश्वर स्वयं उसके अंतर्मन में निवास करते हैं. जो अपने अंतरात्मा को पहचान गया उसने ईश्वर के दर्शन कर लिए'.

Charan Das Mahant attends Kabir Satsang Samagam ceremony
कबीर सत्संग समागम समारोह

'साहेब के आदेश ने विवश कर दिया'

चरणदास महंत ने कहा कि 'पंत श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब का आदेश रहता है कि उनके कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे. इसीलिए समस्त कबीर पंथ समाज ने प्रथम बार आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुझे आने पर विवश कर दिया'.

Last Updated : Feb 24, 2020, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.