जांजगीर-चांपा: क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार होने की एक और घटना सामने आई है. मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है. जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर की छत से कूदकर रात में एक युवक फरार हो गया. हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक को पकड़कर फिर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया है. साथ ही युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
शिवरीनारायण थाना के सहायक उपनिरीक्षक पीएस सेन ने बताया कि मुड़पार के सरपंच ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, क्वॉरेंटाइन सेंटर से राकेश केंवट नामक युवक भाग गया है, जो रोगदा गांव का रहने वाला है. इस सूचना पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की, जो जांजगीर के धाराशिव गांव में मिला. इससे पहले वह युवक अपने गांव भी पहुंचा था, जहां ग्रामीणों ने उसे गांव से बाहर जाने के लिए कहा दिया. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह धाराशिव गांव में है, उसके बाद उसे पकड़कर फिर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है.
क्वॉरेंटाइन अवधि खत्म होने के बाद होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने युवक के खिलाफ IPC के विभिन्न धाराओं और महामारी अधिनियम 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी करने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ें: क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलकर की नानी की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के कई क्वॉरेंटाइन सेंटर से लोगों के भागने की खबरें आई है. हालांकि छत्तीसगढ़ पुलिस का कहना है कि मामला कंट्रोल में है और जो भी इस तरह की वारदात को अंजाम देता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जी रही है.