ETV Bharat / state

68 साल के परसराम ने बढ़ाया जांजगीर-चांपा का मान, इंदौर मैराथन में बने रनर-अप

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 5:10 PM IST

इंदौर में हुए मैराथन प्रतियोगिता में जांजगीर-चांपा के परसराम गोड़ रनरअप बने हैं, जिनके नगर वापसी पर नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित नगरवासियों ने स्वागत किया.

68-year-old Parasram Gond was runner up in Indore Marathon
68 साल के परसराम गोड़ इंदौर मैराथन में रहे रनरअप

जांजगीर-चांपा: 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में जिले के अकलतरा नगर के 68 साल के परसराम गोड़ ने जांजगीर-चांपा का मान बढ़ाया है. वे मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए मैराथन प्रतियोगिता में रनर अप रहे. उन्हें 10 हजार रुपए का चैक और मेडल से सम्मानित किया गया है. मैराथन प्रतियोगिता जीतने के बाद वापस नगर लौटने पर नगर पालिका अध्यक्ष शांति भारते, उपाध्यक्ष दीवाकर राणा सहित नगरवासियों की उपस्थिति में परसराम का सम्मान किया गया.

वहीं परसराम को वरिष्ठ नागरिक मंच भी सम्मानित करेगा. बता दें कि पूर्व में भी परसराम गोड़ नगर और जिले की मैराथन प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं. इससे पहले परसराम ने जगदलपुर की राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.

पढ़े: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : कोरबा के ग्राम पंचायत रेंकी में पुनर्मतदान जारी

गोड़ ने बताया कि वे प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठते हैं और नियमित रूप से 5 किमी दौड़ते हैं. परसराम ने बताया कि मैराथन के लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. बस नियमित दौड़ने के जुनून ने उन्हें मैराथन रनर बना दिया है.

जांजगीर-चांपा: 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में जिले के अकलतरा नगर के 68 साल के परसराम गोड़ ने जांजगीर-चांपा का मान बढ़ाया है. वे मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए मैराथन प्रतियोगिता में रनर अप रहे. उन्हें 10 हजार रुपए का चैक और मेडल से सम्मानित किया गया है. मैराथन प्रतियोगिता जीतने के बाद वापस नगर लौटने पर नगर पालिका अध्यक्ष शांति भारते, उपाध्यक्ष दीवाकर राणा सहित नगरवासियों की उपस्थिति में परसराम का सम्मान किया गया.

वहीं परसराम को वरिष्ठ नागरिक मंच भी सम्मानित करेगा. बता दें कि पूर्व में भी परसराम गोड़ नगर और जिले की मैराथन प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं. इससे पहले परसराम ने जगदलपुर की राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.

पढ़े: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : कोरबा के ग्राम पंचायत रेंकी में पुनर्मतदान जारी

गोड़ ने बताया कि वे प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठते हैं और नियमित रूप से 5 किमी दौड़ते हैं. परसराम ने बताया कि मैराथन के लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. बस नियमित दौड़ने के जुनून ने उन्हें मैराथन रनर बना दिया है.

Intro:लखेश्वर यादव/अकलतरा/ 06.02.2020
68 साल के परसराम गोंड़ इंदौर मैराथन में रहे रनरअप, नगर वापसी पर हुआ स्वागत, वरिष्ठ नागरिक मंच भी करेगा सम्मान

एंकर - मध्यप्रदेश के इन्दौर में हुई मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में जांजगीर चाम्पा जिले के अकलतरा नगर के  68 साल के परसराम गोड़  भी शामिल हुए । प्रतियोगिता में रनर अप रहने पर 10 हजार रुपए का चैक एवं मेडल दिया गया। मैराथन प्रतियोगिता जीतने के बाद नगर आगमन पर नगरपालिका अध्यक्ष शांति भारते, उपाध्यक्ष दिवाकर राणा, सहित नगरवासियों  की उपस्थिति में सम्मान किया गया।
गौरतलब है की पूर्व में भी परसराम गोड़ नगर तथा जिले की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं। जगदलपुर की राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। परसराम गोंड़ ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठकर 5 किमी नियमित रूप से दौड़ते हैं। उन्होंने बताया कि इन्दौर में मैराथन प्रतियोगिता की जानकारी प्राप्त होने पर इन्दौर गए थे और मैराथन में रनर अप रहे।  68 साल के परसराम गोंड़ का इस उम्र में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होना व नियमित रूप से 5 किलोमीटर दौड़ते हैं। वे युवाओं के लिए रोल मॉडल हो सकते हैं। मैराथन के लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, बस नियमित दौड़ने के जुनून ने उन्हें मैराथन धावक बना दिया है।
बाइट-1 परस राम गोड़
बाइट-2 रामेंद्र सिंह चौहानBody:...Conclusion:...
Last Updated : Feb 6, 2020, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.