जगदलपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में जिले के तीन विकासखंड बास्तानार, तोकापाल और बकावंड में 3 फरवरी को मतदान होना है. वोटिंग लिए तीनों ब्लॉंक के मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के बीच केन्द्रों तक पंहुचाया जा रहा है.
तीसरे चरण में भी मतदान का समय सुबह 6.45 से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है. बास्तानार ब्लॉक में 70 मतदान केन्द्र हैं. जिनमें 24 संवेदनशील और 11 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र शामिल है. वहीं तोकापाल ब्लॉक में 103 और बकावंड ब्लॉक में 224 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.
तीनों ब्लॉक में 1800 से ज्यादा मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगायी जा रही है. कुल 1 लाख 86 हजार 973 मतदाता कल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए 700 से ज्यादा सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
3 हजार 934 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
बास्तानार, तोकापाल और बकावण्ड ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के कुल 1 हजार 418 पदों के लिए 3 हजार 934 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
पढ़ें :पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जिला पंचायत सदस्य के 2 पद
विकासखंड तोकापाल में जिला पंचायत सदस्य के 2 पद, जनपद सदस्य के 13 और सरपंच के 49 पद और पंच के 346 पद के लिए कल चुनाव होना है. बास्तानार ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य के 1 पद , जनपद सदस्य के 9 पद, सरपंच के कुल 32 पदों और पंच के 116 पदों के लिए चुनाव हैं.
पढ़ें :बलौदा बाजारः 340 पेटी अवैध शराब जब्त , चुनाव में खपाने का था प्लान
बकावंड ब्लॉक में उम्मीदवारों की संख्या
इसी तरह बकावंड ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य के 3 पद, जनपद सदस्य के 25 पद, सरपंच के 88 पद और पंच के 734 पद के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.