ETV Bharat / state

स्पाइक होल में गिरकर घायल हुए ग्रामीण को जवानों ने पहुंचाया अस्पताल

जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने स्पाइक होल लगाया था. स्पाइक होल में गिरकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. सुरक्षाबल के जवानों ने घायल को 6 किलोमीटर कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां ग्रामीण का इलाज जारी है.

villager injured due to Spike hole
ग्रामीण को जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
author img

By

Published : May 1, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: नक्सलियों के लगाए गए स्पाइक होल में गिरकर एक ग्रामीण घायल हो गया. जिसे सुरक्षाबल के जवानों ने अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराया. दरअसल, 2 दिन पहले नक्सल प्रभावित गांव मुंडागढ़ निवासी मांगू राम नाग अपने साथियों के साथ तुलसी डोंगरी के पगडंडी से होते हुए अपने घर वापस आ रहे थे. पगडंडी में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए गड्ढा खोदकर बांस की स्पाइक लगाई थी. जिसमें ग्रामीण मांगू राम गिर गया. उसके दाहिने पैर में बांस की स्पाइक गड़ गई. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

villager injured due to Spike hole
स्पाइक्स होल
villager injured due to Spike hole
घायल ग्रामीण का प्राथमिक उपचार

घायल ग्रामीण ने नक्सलियों के डर से इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. पुलिस को घटना की जानकारी सूत्रों से मिली. जिसके बाद घायल ग्रामीण की पतासाजी करने पुलिस पार्टी को रवाना किया गया. पुलिस की टीम ने घटनास्थल की सर्चिंग कर स्पाइक को बाहर निकालकर नष्ट किया. गंभीर रूप से घायल मांगू राम के घर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

बस्तर सांसद की पहल से राजनांदगांव में फंसी 21 नर्सिंग छात्राएं पहुंची अपने घर

उपस्वास्थ्य केंद्र कोलेंगे में घायल को कराया गया भर्ती

जवानों ने पूजारीपारा मुंडागढ़ से घायल ग्रामीण को स्ट्रेचर पर उठाकर 5-6 किलोमीटर दुर्गम पहाड़ी के रास्ते कोलेंगे कैंप लेकर गए. यहां ग्रामीण का प्राथमिक उपचार किया गया. बेहतर इलाज के लिए घायल को उपस्वास्थ्य केंद्र कोलेंगे में भर्ती कराया गया है.

जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्पाइक्स का इस्तेमाल

नक्सली हमेशा से ही जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्पाइक्स का इस्तेमाल करते आए हैं. जवानों को इससे नुकसान भी हुआ है. इससे पहले भी जवानों ने अलग-अलग क्षेत्रों में सर्चिंग कर सैकड़ों स्पाइक्स को बरामद कर नष्ट किया है.

जगदलपुर: नक्सलियों के लगाए गए स्पाइक होल में गिरकर एक ग्रामीण घायल हो गया. जिसे सुरक्षाबल के जवानों ने अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराया. दरअसल, 2 दिन पहले नक्सल प्रभावित गांव मुंडागढ़ निवासी मांगू राम नाग अपने साथियों के साथ तुलसी डोंगरी के पगडंडी से होते हुए अपने घर वापस आ रहे थे. पगडंडी में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए गड्ढा खोदकर बांस की स्पाइक लगाई थी. जिसमें ग्रामीण मांगू राम गिर गया. उसके दाहिने पैर में बांस की स्पाइक गड़ गई. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

villager injured due to Spike hole
स्पाइक्स होल
villager injured due to Spike hole
घायल ग्रामीण का प्राथमिक उपचार

घायल ग्रामीण ने नक्सलियों के डर से इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. पुलिस को घटना की जानकारी सूत्रों से मिली. जिसके बाद घायल ग्रामीण की पतासाजी करने पुलिस पार्टी को रवाना किया गया. पुलिस की टीम ने घटनास्थल की सर्चिंग कर स्पाइक को बाहर निकालकर नष्ट किया. गंभीर रूप से घायल मांगू राम के घर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

बस्तर सांसद की पहल से राजनांदगांव में फंसी 21 नर्सिंग छात्राएं पहुंची अपने घर

उपस्वास्थ्य केंद्र कोलेंगे में घायल को कराया गया भर्ती

जवानों ने पूजारीपारा मुंडागढ़ से घायल ग्रामीण को स्ट्रेचर पर उठाकर 5-6 किलोमीटर दुर्गम पहाड़ी के रास्ते कोलेंगे कैंप लेकर गए. यहां ग्रामीण का प्राथमिक उपचार किया गया. बेहतर इलाज के लिए घायल को उपस्वास्थ्य केंद्र कोलेंगे में भर्ती कराया गया है.

जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्पाइक्स का इस्तेमाल

नक्सली हमेशा से ही जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्पाइक्स का इस्तेमाल करते आए हैं. जवानों को इससे नुकसान भी हुआ है. इससे पहले भी जवानों ने अलग-अलग क्षेत्रों में सर्चिंग कर सैकड़ों स्पाइक्स को बरामद कर नष्ट किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.