ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने के लिए बस्तर तैयार, इन अस्पतालों में किए गए हैं इंतजाम

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जगदलपुर में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज, महारानी अस्पताल, तोकापाल ब्लॉक में स्थित स्वास्थ्य केंद्र और जगदलपुर शहर के कन्या महाविद्यालय के सामने स्थित पुराने नर्सिंग कॉलेज में इलाज की व्यवस्था की गई है.

bastar-ready-to-fight-corona
कोरोना के लिए बस्तर
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में कोरोना वायरस से बचाव और इलाज के लिए जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है. जिले के चार जगहों में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल डिमरापाल मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के साथ ही शहर में स्थित जिला महारानी अस्पताल, तोकापाल ब्लॉक में स्थित स्वास्थ्य केंद्र और जगदलपुर शहर के कन्या महाविद्यालय के सामने स्थित पुराने नर्सिंग कॉलेज में इलाज की व्यवस्था की गई है. हालांकि बस्तर में अब तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन दो संदिग्ध मरीजों का इलाज डिमरापाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में जारी है.

बस्तर तैयार

जिला अस्पताल के सीएस डॉक्टर विवेक जोशी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव और इलाज के लिए प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट है. महारानी अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए 1 आइसोलेशन वार्ड है, जिसमें 5 बेड की सुविधा और 2 आईसीयू वार्ड तैयार कर रखी गई है. वही आने वाले दो-तीन दिनों में 11 आइसोलेशन बेड और तीन आईसीयू वार्ड भी बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा डिमरापाल जिला अस्पताल में 20 आइसोलेशन बेड और 5 आईसीयू वार्ड तैयार कर रखी गई है. तोकापाल स्वास्थ्य केंद्र में 15 आइसोलेशन बेड और एक आईसीयू की व्यवस्था की गई है. कन्या नर्सिंग कॉलेज में 10 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है.

संदिग्धों को कराया जा रहा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

सीएस ने बताया कि सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों के लिए बेहतर तरीके से उपचार की व्यवस्था करने के साथ संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है. सीएस ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल में जागरूकता अभियान चला रही है. लोगों को सैनिटाइजर और मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसमें कोरोना वायरस से सम्बंधित जानकारी लेने के साथ संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए जानकारी भी ली जा सकती है. साथ ही संदिग्ध मरीजों को 14 दिन तक होम आइसोलेशन वार्ड में रहने की हिदायत देने के साथ डॉक्टर की टीम समय-समय पर जांच करें इसकी व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा बाहर राज्यों से एवं विदेशों से लौटे लोगों की जानकारी भी जिला प्रशासन जुटा कर उनके ब्लड सैंपल ले रही है.

हेल्पलाइन नंबर

  • 104 टोल फ्री नम्बर
  • डॉ आरके चतुर्वेदी, सीएमओ -9406360016
  • डॉ विवेक जोशी सीएस -9425258931
  • डॉ वीरेंद्र ठाकुर- 9826642403
  • कंट्रोल रूम -07782-222281,07782-222847

जगदलपुर: बस्तर में कोरोना वायरस से बचाव और इलाज के लिए जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है. जिले के चार जगहों में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल डिमरापाल मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के साथ ही शहर में स्थित जिला महारानी अस्पताल, तोकापाल ब्लॉक में स्थित स्वास्थ्य केंद्र और जगदलपुर शहर के कन्या महाविद्यालय के सामने स्थित पुराने नर्सिंग कॉलेज में इलाज की व्यवस्था की गई है. हालांकि बस्तर में अब तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन दो संदिग्ध मरीजों का इलाज डिमरापाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में जारी है.

बस्तर तैयार

जिला अस्पताल के सीएस डॉक्टर विवेक जोशी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव और इलाज के लिए प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट है. महारानी अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए 1 आइसोलेशन वार्ड है, जिसमें 5 बेड की सुविधा और 2 आईसीयू वार्ड तैयार कर रखी गई है. वही आने वाले दो-तीन दिनों में 11 आइसोलेशन बेड और तीन आईसीयू वार्ड भी बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा डिमरापाल जिला अस्पताल में 20 आइसोलेशन बेड और 5 आईसीयू वार्ड तैयार कर रखी गई है. तोकापाल स्वास्थ्य केंद्र में 15 आइसोलेशन बेड और एक आईसीयू की व्यवस्था की गई है. कन्या नर्सिंग कॉलेज में 10 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है.

संदिग्धों को कराया जा रहा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

सीएस ने बताया कि सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों के लिए बेहतर तरीके से उपचार की व्यवस्था करने के साथ संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है. सीएस ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल में जागरूकता अभियान चला रही है. लोगों को सैनिटाइजर और मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसमें कोरोना वायरस से सम्बंधित जानकारी लेने के साथ संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए जानकारी भी ली जा सकती है. साथ ही संदिग्ध मरीजों को 14 दिन तक होम आइसोलेशन वार्ड में रहने की हिदायत देने के साथ डॉक्टर की टीम समय-समय पर जांच करें इसकी व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा बाहर राज्यों से एवं विदेशों से लौटे लोगों की जानकारी भी जिला प्रशासन जुटा कर उनके ब्लड सैंपल ले रही है.

हेल्पलाइन नंबर

  • 104 टोल फ्री नम्बर
  • डॉ आरके चतुर्वेदी, सीएमओ -9406360016
  • डॉ विवेक जोशी सीएस -9425258931
  • डॉ वीरेंद्र ठाकुर- 9826642403
  • कंट्रोल रूम -07782-222281,07782-222847
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.