दुर्ग: शिवनाथ नदी में नियमों के विपरीत रेत खनन के खिलाफ युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में रेत खनन बंद करने और अवैध खनन से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
युवा कांग्रेस की ओर से बताया गया कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के पीपरछेड़ी गांव में नदी घाट में सरकारी नीलामी के जरिए रेत परिवहन की अनुमति दी गई है. लेकिन पर्यावरण विभाग ने जो स्वीकृति और दिशा निर्देशों के अनुसार रेत खनन की अनुमति दी गई उसका पालन रेत माफिया नहीं कर रहे हैं.
रेत माफियाओं ने किया निर्देशों का उल्लंघन
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि रेत माफियाओं ने निर्देशो का उल्लंघन करते हुए शिवनाथ नदी में माफिया नदी के बीचो-बीच चेन माउंट मशीन उतारकर रेत खनन कर रहे हैं. खनन के बाद पानी भीतर ही रेत के टीले और परिवहन में लगे वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क बना ली गई है. जिसके चलते न सिर्फ पानी का बहाव बाधित हो रहा है बल्कि आगामी समय में नदी की दिशा बदल जाने का खतरा मंडरा रहा है.
इस जिले में प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा अवैध रेत खनन
2 दिवस के भीतर जांच के आश्वासन
दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस के सचिव धर्मेश देखमुख ने बताया कि रेत माफियाओं के खिलाफ शिकायत कई बार जिला प्रशासन को देकर अवगत कराया गया है. लेकिन जिला प्रशासन माफियाओं को संरक्षण देकर रेत खनन करा रहा है. जिला प्रशासन से मुलाकात कर कहा गया है कि 2 दिवस के भीतर जांच कराने की की बात कही है. अगर 2 दिन के अंदर जिला प्रशासन एक्शन नहीं लिया गया तो मुख्यमंत्री निवासी पदुम नगर भिलाई 3 जाकर इस रेत माफियाओ के खिलाफ मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उचित कार्रवाई करने की मांग करेंगे.