दुर्ग: दुर्ग पुलिस ने अंतरराज्यीय ब्राउन शुगर की तस्करी मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Interstate brown sugar smuggler arrested in Durg) है. आरोपियों के पास से लगभग 265 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 5 लाख रुपये आंकी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Raipur Police Special Team: नारकोटिक्स सेल, नशा तस्करों की खंगाल रहा कुंडली
नागपुर का है सप्लायर
पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र नागपुर के मोहम्मद वाहिद सप्लायर को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी मोहम्मद वाहिद दुर्ग के पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार और प्रिंस महार के साथ मिलकर ब्राउन शुगर का कारोबार करता था. आरोपी मोहम्मद वाहिद नागपुर से ब्राउन शुगर लेकर पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार को देता था. जो एक एजेंट के रूप में काम करता था. इसके बाद छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करता था. इसके लिए सोनू सरदार ने प्रिंस महार को शहर के अलग-अलग जगहों पर सप्लाई के लिये रखा था.
नारकोटिक्स सेल गठन के बाद पहली बड़ी कार्रवाई
अवैध नशे के कारोबार में लगाम सहित कार्रवाई करने के लिए जिले में नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया है. सेल गठन के बाद जिले में पहली बार ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नागपुर के ब्राउन शुगर सप्लायर मोहम्मद वाहिद सहित 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. नारकोटिक्स सेल की टीम लगातार अवैध गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर, ड्रग्स, नशीली टैबलेट सहित अन्य ड्रग्स की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.