दुर्ग: जिले के धमधा रोड समोदा में स्थित संत हरदास राइस मिल में ड्रायर गिरने से तीन लोग उसके नीचे दब गए हैं. दुर्घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन सहित पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
घटना सुबह 11:30 बजे के आस-पास की है. जब मिल की रिपेयरिंग चल रही थी, उसी दौरान ये हादसा हुआ. शनिवार को दुर्ग में आंधी-तूफान की वजह से ड्रायर का स्ट्रक्चर कमजोर हो गया. माना जा रहा है कि इसी वजह से हादसा हुआ.
ड्रायर के गिरने से उसके नीचे राइस मिल के मालिक का बेटा रवि केशवानी और दो मजदूर उसके नीचे दबे हुए हैं. जो स्ट्रक्चर गिरा है वो काफी भारी है और एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.
फिलहाल स्ट्रक्चर को हटाने की कोशिश जारी है. घटना को हुए 7 घंटे से अधिक समय हो चुका है, पर इसके बाद भी अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. रात होने की वजह से दबे हुए लोगों को निकालने में और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.