दुर्ग: गणतंत्र दिवस के 71वीं वर्षगांठ पर आज जिला प्रसाशन की ओर से रविशंकर स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बतौर अतिथि पहुंचे थे. इसके बाद गृहमंत्री ने ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में राष्ट्रगान गाया.
इस दौरान दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा, संभाग आयुक्त दिलीप वासनीकर, दुर्ग पुलिस अधीक्षक अजय यादव, दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे.
शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
गृहमंत्री ने प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री का उद्बोधन पढ़ते हुए सरकार की ओर से जनता के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों को बताया. मौके पर देश की एकता अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया.
संस्कृति की झलक दिखी
स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसमें प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखी. गृहमंत्री ने उनकी इस प्रस्तुति की खूब सराहना की. वहीं जिला प्रशासन के तमाम विभागों ने झांकियों के माध्यम से अपने-अपने विभाग और सरकार के कार्यों को बताया.