धमतरी: लॉकडाउन का असर अब मॉर्निंग वॉक पर भी देखने को मिल रहा है. पुलिस ने एतिहात के तौर पर अब मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक पर जाने पर भी रोक लगा दी है. इस आदेश के बाद से मॉर्निंग वॉक करने वाले शहरवासियों में मायूसी छा गई है. वहीं पुलिस के जवान इसका पालन कराने में जुट गए हैं. पुलिस की टीम सुबह सड़कों पर निकलकर लोगों को लगातार घर पर रहने की समझाइश दे रही है.
पुलिस लगातार बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. लोग अब भी जरूरी सामान और राशन के बहाने के अलावा मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के नाम पर घूमने निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस ने समझाइश दी है कि 'कोराना को हराने के लिए हर हाल में घर पर रहें और लोग घर से सिर्फ जरूरत का सामान लेने के लिए निकल सकते हैं. मॉर्निंग वॉक पर पूरी तरह से रोक लगी है.'
वहीं इस रोक से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है उनका कहना है कि 'वॉक के दौरान लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रखते हैं ऐसे में इस पर रोक लगाना समझ से परे है.'