ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा :प्रेशर बम के साथ एक जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

दंतेवाड़ा में जंगल में घूमते हुए एक शख्स को CRPF की 231 बटालियन और पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुद को जनमिलिशिया सदस्य बताया है.

janmilisiya-member-arrested-with-pressure-bomb-in-dantewada
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 11:08 AM IST

दंतेवाड़ा : CRPF की 231 बटालियन और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाही में एक जनमिलेशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है. टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 व्यक्ति को थैले में अवैध समान ले जाते हुए गुमलनार, मुस्तलनार के बीच जंगल में घुमते हुए गिरफ्तार किया गया है.

गीदम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति थैल में कुछ समान लेकर जंगल में घुम रहा है. पुलिस और CRPF 231 बटालियन की टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची. सर्चिंग के दौरान टीम को गुमलनार, मुस्तलनार के जंगल में एक शख्स भागते हुए नजर आया. टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने खुद को जनमिलिशिया का सदस्य बताया. आरोपी हेमला फुलादी के स्कूलपारा बीजापुर का रहने वाला है.टीम को आरोपी के पास से 2 किलोग्राम प्रेशर बम, बैटरी और वायर मिला है. हेमला को गीदम ले जाकर आगे की कार्रवाई की गई.

राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूतों को दी गई अंतिम विदाई



हेमला मुन्ना इन घटनाओं में था शामिल

  • 2014 में पुलिया क्षतिग्रस्त करने में शामिल था. नक्सल बंद के दौरान ग्राम फुलादी से तोयनार के बीच मुख्य मार्ग में स्थित पुलिया के दोनों किनारे को काट का फुलिया क्षतिग्रस्त किया था.
  • 2015 और 2017 में नक्सल बंद के दौरान फुलादी और बोदल भैरमगढ़ मुख्य मार्ग पर नक्सली बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट लगाने में शामिल रहा.
  • साप्ताहिक बाजार से बैटरी, दवाईयां और अन्य दैनिक उपयोग की सामाग्री खरीदकर बड़े कैडर के नक्सलियों तक पहुंचाता था.

दंतेवाड़ा : CRPF की 231 बटालियन और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाही में एक जनमिलेशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है. टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 व्यक्ति को थैले में अवैध समान ले जाते हुए गुमलनार, मुस्तलनार के बीच जंगल में घुमते हुए गिरफ्तार किया गया है.

गीदम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति थैल में कुछ समान लेकर जंगल में घुम रहा है. पुलिस और CRPF 231 बटालियन की टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची. सर्चिंग के दौरान टीम को गुमलनार, मुस्तलनार के जंगल में एक शख्स भागते हुए नजर आया. टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने खुद को जनमिलिशिया का सदस्य बताया. आरोपी हेमला फुलादी के स्कूलपारा बीजापुर का रहने वाला है.टीम को आरोपी के पास से 2 किलोग्राम प्रेशर बम, बैटरी और वायर मिला है. हेमला को गीदम ले जाकर आगे की कार्रवाई की गई.

राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूतों को दी गई अंतिम विदाई



हेमला मुन्ना इन घटनाओं में था शामिल

  • 2014 में पुलिया क्षतिग्रस्त करने में शामिल था. नक्सल बंद के दौरान ग्राम फुलादी से तोयनार के बीच मुख्य मार्ग में स्थित पुलिया के दोनों किनारे को काट का फुलिया क्षतिग्रस्त किया था.
  • 2015 और 2017 में नक्सल बंद के दौरान फुलादी और बोदल भैरमगढ़ मुख्य मार्ग पर नक्सली बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट लगाने में शामिल रहा.
  • साप्ताहिक बाजार से बैटरी, दवाईयां और अन्य दैनिक उपयोग की सामाग्री खरीदकर बड़े कैडर के नक्सलियों तक पहुंचाता था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.