कांकेर: जिले के पखांजुर इलाके में नक्सल मोर्चे पर तैनात बीएसएफ के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. जवान का नाम इंदर सिंह बताया जा रहा है जो हरियाणा का रहने वाला है. फिलहाल जवान के शव को उसके गृह प्रदेश हरियाणा भेजने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक जवान बीएसएफ की 114वीं बटालियन में तैनात था. ड्यूटी के दौरान इंदर सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसे इलाज के लिए पखांजुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जवान हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है. जवान के शव को अभी पखांजुर अस्पताल में रखा गया है. फिलहाल शव को जवान के गृह ग्राम भेजने की व्यवस्था की जा रही है.बता दें की जवान नक्सल मोर्चे पर तैनात था.