दंंतेवाड़ा: जिले में गुरुवार को 15 स्कूली बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश (schools closed in dantewada ) जारी कर दिया है. सभी बच्चों की ऑनलाइन क्लास लगाई जएगी. इसके साथ ही 10वीं और 12वीं के बच्चों के प्रैक्टिकल एग्जाम भी अगले आदेश तक रोक दिए गए हैं. आश्रम हॉस्टलों की भी छुट्टी कर दी गई है. जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. इससे पहले बुधवार को करीब 70 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पहली से पांचवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए थे. जिले में अब तक 15 से 18 वर्ष की आयु वाले 17540 बच्चों में से 11000 बच्चों का टीकाकरण हो गया है.
गुरुवार को बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के केस आए (corona infection increased dantewada) है. बुधवार को 78 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 267 हो चुकी है. अब तक 26 लोगों की मौत जिले में हो चुकी है.
जिले में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बाद नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इससे पहले धारा 144 लगाई गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे पाबंदियां बढ़ती जा रही है. रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. होटल ढाबा को रात 11 बजे तक छूट दी गई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार लोगों को डरा रही है. गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. ओमीक्रोन के केस की बात करे तो प्रदेश में 5 केस अब तक ओमीक्रोन के दर्ज किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 63 हजार 221 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 6015 लोग संक्रमित मिले हैं 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. (death due to corona in chhattisgarh)