बिलासपुर : बिलासपुर गुरुवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने बिलासपुर में अपने विभागों की समीक्षा बैठक ली . बैठक में स्वास्थ्य, पंचायत एवं समाज कल्याण और जीएसटी की बैठक ली. समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जताई. उन्होंने किसी विभाग में काम नही होने से वे अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया. स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को उन्होंने सबसे खराब बताया. बिलासपुर सीएमएचओ के काम से खुश नही होने की बात कही.
क्यों है मंत्री स्वास्थ्य नाराज : मंत्री टीएस सिंहदेव ने समाज कल्याण एवं पंचायत विभाग स्वास्थ्य विभाग,जीएसटी विभाग की बैठक (TS Singhdev held review meeting in Bilaspur) की.संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जिले में संचालित स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों की व्यवस्था के साथ ही मरीजो को मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं पर उन्होंने कहा कि मैं ''स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली से खुश नही हूं.''
अगला चुनाव जीत जाना का सोचना भूल : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि '' चिंतन शिविर में चिंता भी होती है. अगर हम नगर निगम चुनाव, पंचायत चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव और उपचुनाव जीत जाएं तो इसका यह मतलब नहीं होता कि हम अगला चुनाव भी जीत जाएंगे और अगर ऐसा सोचा जाए तो यह सबसे बड़ी भूल होगी। टी एस सिंहदेव ने कहा कि चिंतन शिविर में चिंता करने की आवश्यकता है कि अगला चुनाव कैसे जीता जाए। आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए हमें चिंता करने की आवश्यकता है। टीएस सिंहदेव का अगला चुनाव कहने का मतलब यह था कि आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस है चिंता करने की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री आवास निर्माण में है हमारी विफलता : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अगर प्रदेश में निर्माण की बात करें तो प्रधानमंत्री आवास निर्माण में हमारी विफलता है. हम उस संख्या में मकानों का निर्माण नहीं करवा पाए जितना हमें करना चाहिए था. मकानों का निर्माण नहीं होना बजट सेंक्शन नहीं होने का सबसे बड़ा कारण है, यदि बजट सही समय पर सेंक्शन हो जाता तो प्रधानमंत्री आवास निर्माण में भी हम सफल होते, लेकिन जिस संख्या में निर्माण होना चाहिए था वह नहीं हो पाया इसमें हमारी विफलता रही है.
ये भी पढ़ें- 4 जिलों के दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हुए रवाना
समीक्षा बैठक सिर्फ दिखावा : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समीक्षा बैठक में जिले के सभी विधायक मौजूद रहे. इस दौरान बिल्हा विधायक और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोई भी कार्य पूर्ण नहीं है. अधिकारी स्वास्थ्य मंत्री की बात नहीं मानते और काम नहीं होना है. समीक्षा बैठक लेना केवल दिखावे के लिए किया जा रहा (Dharamlal Kaushik called the review meeting a sham) है. समीक्षा बैठक पूरी तरह से दिखावा है. जब काम हुआ ही नहीं है तो उसकी समीक्षा क्या करेंगे.