बिलासपुर: चकरभाटा थाना क्षेत्र में इन दिनों पुलिस की गश्त और पेट्रोलिंग नहीं हो रही है. यही वजह है कि आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं. रविवार की रात को भी रहेंगी गांव में आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घर में अकेली सोई बुजुर्ग महिला पर एक युवक ने लूट की नीयत से वार किया. आरोपी 20 हजार नकद और दो तोले सोने का झुमका लूटकर फरार हो गया.
पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह घर में सो रही थी, तभी छत के रास्ते एक नकाबपोश युवक कमरे में दाखिल हुआ और दो लाख की मांग करने लगा. महिला ने जब एतराज जताया, तो नकाबपोश ने लोहे के सब्बल से उस पर वार किया. महिला को हल्की चोट आई है. जिसके बाद युवक ने बुजुर्ग को धमकाया और अलमारी में रखे 20 हजार नकद और 2 तोले सोने का झुमका लेकर फरार हो गया. इतने से भी लुटेरों का मन नहीं भरा, तो उसने घर की अलमारी और सूटकेस खंगाला और तोड़फोड़ कर छत के ऊपर फेंकते हुए मौके से भाग खड़े हुए.
पढ़ें- शराब के नशे में पड़ोसी ने महिला पर किया टंगिया से वार, आरोपी गिरफ्तार
पड़ोसियों के साथ थाने में दर्ज कराई FIR
जिसके बाद डरी-सहमी महिला ने किसी तरह पड़ोसियों को जगाया और घटना से अवगत कराया. पड़ोसियों ने महिला को सीधे चकरभाटा थाना लाया और मामले की शिकायत दर्ज कराई. चकरभाटा पुलिस ने मामला दर्जकर पीड़ित महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
कमजोर पुलिसिंग से बढ़ रही घटना
इस पूरे घटनाक्रम के बाद चकरभाटा पुलिस लूट के संगीन मामले में चोरी की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है. फिलहाल जब इस संबंध में पुलिस से बातचीत की गई, तो उन्होंने मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इस घटना के बाद यह देखने को मिल रहा है कि कमजोर पुलिसिंग के चलते क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आला अधिकारियों की अनदेखी के चलते थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मी मनमानी करने पर उतर आए हैं.