बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सरकार भी अब दिल्ली सरकार के तर्ज पर शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है. राज्य सरकार ने बिलासपुर में मोहल्ला क्लीनिक खोलने का निर्देश जारी कर दिया (Now Mohalla Clinic will be built in Bilaspur) है. 15वें वित्त आयोग से मिली मंजूरी और फंड के बाद मोहल्ला क्लीनिक खोला जा रहा है. नगर निगम सीमा क्षेत्र में लगभग 14 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे, जिसमें एमबीबीएस डॉक्टर, स्टाफ नर्स, मल्टीपरपस वर्कर, कंप्यूटर ऑपरेटर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो स्लम एरिया से आने वाले मरीजों के सामान्य स्वास्थ्य की जांच कर, उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराएंगे.
दिल्ली के तर्ज पर बनेगा मोहल्ला क्लिनिक: दिल्ली सरकार देश में स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर मॉडल साबित कर रही है. जैसे दिल्ली में हर क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक खोलकर गरीबों का इलाज किया जा रहा है. ठीक वैसे ही अब रोल मॉडल बनता जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार ने भी दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया है और उसके लिए कवायद शुरू हो गई है. शासन के निर्देश के बाद बिलासपुर शहर में मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है. शहर के 14 स्थानों पर मोहल्ला क्लिनिक का संचालन होगा. इससे गरीबों के साथ सभी वर्ग के लोगों को आसानी से छोटी बीमारियों का इलाज मिल पाएगा. 1 माह के भीतर मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना गाइड लाइन जारी: बिलासपुर में बढ़ाई गई कोरोना की ट्रेसिंग और टेस्टिंग
ऐसे मिलेगी सुविधा: 15वें वित्त आयोग से मिली मंजूरी और फंड मिलने के बाद ही मोहल्ला क्लीनिक खोला जा रहा है. नगर निगम बिलासपुर के हर मोहल्ला क्लीनिक में एमबीबीएस डॉक्टर, स्टाफ नर्स, मल्टीपरपस वर्कर, कंप्यूटर ऑपरेटर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात रहेंगे. मोहल्ला क्लिनिक के माध्यम से गरीब और निचली बस्ती के रहवासियों को घर के नजदीक में इलाज और दवा मिल सकेगा. फिलहाल उन्हें किसी उपलब्ध भवन में संचालित किया जाएगा. बाद में 15वें वित्त आयोग से मिली राशि से स्थाई भवन बनेगा. मोहल्ला क्लीनिक के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद महाजन ने बताया कि "मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है. संसाधन जुटाए भी जा रहे हैं, जल्दी सुविधा लोगों को मिल जाएगी".
सिम्स और जिला अस्पतालों पर लोड होगा कम: मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि "मोहल्ला क्लीनिक खोलने से जहां सिम्स मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भीड़ को कम किया जा सकेगा. वहीं, छोटी-छोटी बीमारियों के लिए लोगों को दूर अस्पताल के चक्कर नहीं काटने होंगे. जिला और सिम्स अस्पताल में भीड़ बहुत ज्यादा रहती है. मोहल्ला क्लीनिक खोलने से आम जनता को भीड़ से निजात मिलेगी और बेहतर सुविधा के साथ इलाज संभव होगा".
शहर में इन स्थानों पर अभी मिलेगी मोहल्ला क्लिनिक की सुविधा
- तिलक नगर सामुदायिक भवन
- कस्तूरबा नगर सामुदायिक भवन
- हेमू नगर साईं मंदिर सामुदायिक भवन
- लोधी पारा सामुदायिक भवन
- टिकरापारा दुर्गा मंच सामुदायिक भवन
- गोडपारा सामुदायिक भवन
- जूना बिलासपुर किला वार्ड वाचनालय
- तिफरा सामुदायिक भवन
- लोको कॉलोनी सामुदायिक भवन
- शंकर नगर सामुदायिक भवन
- सकरी सामुदायिक भवन
- बापू नगर समुदायिक भवन
- घोड़ा दाना स्कूल तारबहार
- खपरगंज कन्या प्राथमिक शाला