बिलासपुर: जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आगामी नगरीय निकाय चुनाव की समीक्षा बैठक ली. ताम्रध्वज साहू ने प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया. साथ ही चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से बात की.
साहू ने जेसीसी(जे) के कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि निश्चित रूप से चुनाव में प्राथमिकता पुराने कांग्रेस के साथियों को दी जाएगी. वहीं सड़कों की बदहाली पर गृहमंत्री ने कहा कि दीपावली के बाद सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए गुटबाजी से दूर रहने को कहा. साहू ने कहा कि गुटबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं पर पार्टी कड़ा फैसला लेगी.