बिलासपुर: गर्मियों के आते ही आगजनी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. जिले में सुबह एक पेपर स्क्रैप गोडाउन में आग लग गई. आस-पास के लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर काबू पाया.
कड़ी मशक्कत से बुझी आग
घटना लाल खदान क्षेत्र की है. सुबह तकरीबन 11 बजे लोगों ने माहेश्वरी पेपर स्क्रैप गोडाउन से धुआं उठते देखा. देखते ही देखते गोडाउन के पास रखे स्क्रैप से आग की लपटें निकलने लगी. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में सफलता मिली.
बड़ा हादसा टला
घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है. शुरुआती तौर पर आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. फायर बिग्रेड की टीम की मुस्तैदी के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.