बिल्हा: बिल्हा विधानसभा सीट पर चुनाव में गजब का दंगल देखने को मिला. इस सीट पर बीजेपी के वेटरन लीडर धरमलाल कौशिक और कांग्रेस के नेता सियाराम कौशिक के बीच फाइट देखने को मिली. दोनों नेताओं ने पूरे दमखम के साथ प्रचार किया. कांग्रेस की तरफ से और बीजेपी की तरफ से बिलासपुर संभाग में दिग्गज नेताओं ने रैलियां की. हालांकि इस सीट पर धरम लाल कौशिक को जीत मिली है.
इन मुद्दों पर लड़ा गया चुनाव: बिल्हा विधानसभा सीट में गांव की आबादी और शहर की आबादी दोनों निवास करती है. यह विधानसभा सीट दो जिलों में बंटा है. सड़कों की बदहाल स्थिति और प्रदूषण का मुद्दा यहां गरमाया हुआ है. चूंकि यहां इंडस्ट्रियल एरिया है, इसलिए यहां लगातार प्रदूषण होता आया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती रही है.
किसानों के मुद्दे पर भी लड़ा गया चुनाव: बिल्हा में विधानसभा चुनाव 2023 किसानों के मुद्दे पर भी लड़ा गया. चूंकि बिल्हा क्षेत्र में सबसे ज्यादा किसान निवास करते हैं. इसलिए यहां धान संग्रहण केंद्र, मंडी और किसानों के लिए सोसायटी का मुद्दा गरमाता रहा. इसके अलावा अवैध मुरुम खनन का मुद्दा भी यहां ज्यादा हावी रहा.
बिल्हा के 2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे क्या रहे: बिल्हा में साल 2018 के हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यह सीट जीती थी. धरमलाल कौशिक ने तमाम राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को हराते हुए जीत हासिल की थी. बिल्हा सीट को बीजेपी का गढ़ भी कहा जाता है. इस बार यहां जोगी कांग्रेस और अन्य दलों ने भी उम्मीदवारों उतारे थे.
छत्तीसगढ़ में साल 2018 के चुनावी नतीजों पर नजर डाले तो, यहां कांग्रेस ने 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी को 15 सीटों पर जीत मिली थी. जोगी कांग्रेस ने पहली बार के चुनाव में पांच सीटों पर जीत हासिल की थी. अन्य दलों को दो सीटें मिली थी.