ETV Bharat / state

बेमेतरा के कुरूद में छात्रों को दो साल से मार्कशीट का इंतजार, एडमिशन में हो रही दिक्कत

बेमेतरा के कुरूद में छात्र 10वीं क्लास में एडमिशन लेने के लिए तैयारियां कर रहे हैं. लेकिन दो साल बाद भी छात्रों को कक्षा 8वीं की अंकसूची नहीं मिली है. मामले में कलेक्टर ने कहा कि हम जल्द से जल्द छात्रों की मार्कशीट दिलाने का प्रयास कर रहे हैं.

upset students
परेशान छात्र
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 7:05 PM IST

बेमेतरा: ग्राम कुरूद के शासकीय मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र, कक्षा 8वीं की मार्कशीट के इंतजार में है. जिम्मेदारों की उदासीनता का खामियाजा 24 विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं में प्रवेश के लिए 8वीं की अंकसूची की जरूरत है. लेकिन मार्कशीट नहीं होने की वजह से छात्र, दूसरे स्कूल के क्वलास 10वीं में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं.

अंकसूची की अनिवार्यता होने के कारण विद्यार्थियों को कक्षा दसवीं में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है. स्कूल प्रबंधक कक्षा आठवीं के छात्र को 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी अंकसूची नहीं दे पा रहा है.

दो साल से मार्कशीट का इंतजार!

बेरला ब्लॉक के संकुल केंद्र रांका के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुरूद में प्रधान पाठक की लापरवाही सामने आई है. जिसका खामियाजा अब विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. छात्रों का आरोप कि, शिक्षक स्कूल ही नहीं आते है. तो उन्हें अंकसूची कहां से मिलेगी. छात्रों का कहना है कि बिना अंकसूची के 10वीं में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है.

सूरजपुर: प्रमाण पत्र नहीं बनने से छात्र परेशान, काट रहे तहसीलों के चक्कर

स्कूल में अव्यवस्था का आलम यह है कि आज करीब डेढ माह बीत जाने के बाद भी मोहल्ला क्लास शुरू नहीं हो सकी है. छात्रों का आरोप है कि शिक्षक, नियमित स्कूल नहीं आते हैं. जबकि जिले के अन्य स्कूलों में मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

बेमेतरा कलेक्टर भोसकर विलास संदीपन ने कहा कि, जिला शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में बात की है. संबंधित प्रधान पाठक को बुलाया गया है. किन्हीं कारणवश बच्चों को अंकसूची नहीं मिल पाई है तो उन्हें तत्काल मार्कशीट बांटी जाएगी. कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि बच्चों के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा.

बेमेतरा: ग्राम कुरूद के शासकीय मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र, कक्षा 8वीं की मार्कशीट के इंतजार में है. जिम्मेदारों की उदासीनता का खामियाजा 24 विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं में प्रवेश के लिए 8वीं की अंकसूची की जरूरत है. लेकिन मार्कशीट नहीं होने की वजह से छात्र, दूसरे स्कूल के क्वलास 10वीं में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं.

अंकसूची की अनिवार्यता होने के कारण विद्यार्थियों को कक्षा दसवीं में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है. स्कूल प्रबंधक कक्षा आठवीं के छात्र को 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी अंकसूची नहीं दे पा रहा है.

दो साल से मार्कशीट का इंतजार!

बेरला ब्लॉक के संकुल केंद्र रांका के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुरूद में प्रधान पाठक की लापरवाही सामने आई है. जिसका खामियाजा अब विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. छात्रों का आरोप कि, शिक्षक स्कूल ही नहीं आते है. तो उन्हें अंकसूची कहां से मिलेगी. छात्रों का कहना है कि बिना अंकसूची के 10वीं में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है.

सूरजपुर: प्रमाण पत्र नहीं बनने से छात्र परेशान, काट रहे तहसीलों के चक्कर

स्कूल में अव्यवस्था का आलम यह है कि आज करीब डेढ माह बीत जाने के बाद भी मोहल्ला क्लास शुरू नहीं हो सकी है. छात्रों का आरोप है कि शिक्षक, नियमित स्कूल नहीं आते हैं. जबकि जिले के अन्य स्कूलों में मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

बेमेतरा कलेक्टर भोसकर विलास संदीपन ने कहा कि, जिला शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में बात की है. संबंधित प्रधान पाठक को बुलाया गया है. किन्हीं कारणवश बच्चों को अंकसूची नहीं मिल पाई है तो उन्हें तत्काल मार्कशीट बांटी जाएगी. कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि बच्चों के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 31, 2021, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.