बेमेतरा: 5 अक्टूबर को बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग पर अतरिया मोड़ पर ATM के कैश वैन से 1 करोड़ 64 लाख की लूट के मामले में नवरंगपुर निवासी प्रमोद जांगड़े ने शुक्रवार को 500-500 के नोटों के 10 बंडल पुलिस को दिए हैं.
पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दाढ़ी थाना क्षेत्र के नवरंगपुर निवासी प्रमोद जांगड़े 500-500 के नोटों का 10 बंडल लेकर दाढ़ी थाने पहुंचा और वहां जमा कराया. पुलिस ने यह भी बताया कि लुटेरे 5 अक्टूबर को पैसे की थैली लेकर जब दौड़े थे, तब थैली से कई नोटों की गड्डी गिर गई थी, जिसके बाद किसान को खेत में काम करने के दौरान पांच-पांच लाख की गड्डी मिली.
35 लाख रुपए की खोज अब भी जारी
साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि प्रमोद ने डर की वजह से नोट मिलने की सूचना पुलिस को नहीं दी थी. 1 नवंबर को बड़ी हिम्मत जुटाकर किसान ने पुलिस को पूरी कहानी बताई. वहीं पुलिस ने बताया कि अब भी इस मामले में 35 लाख रुपए की खोज जारी है.
5 लाख रुपए पुलिस ने बरामद किया
बता दें कि 5 अक्टूबर को लूट की वारदात हुई थी, जिसके बाद उसी दिन पुलिस ने 80 लाख रुपए बरामद किए थे. इसके बाद 6 अक्टूबर को 12 बोर की बंदूक और बैग में 28 लाख रुपए पुलिस ने बरामद किए थे. वहीं 10 अक्टूबर को पुलिस ने 16 लाख रुपए और अब 1 नवंबर को 5 लाख रुपए पुलिस ने बरामद किया है.