बलौदा बाजार: बारनवापारा अभ्यारण में काले हिरण की मौत मामले में बलौदा बाजार डीएफओ विश्वेश कुमार झा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अभी तक 11 काले हिरणों की मौत हुई है, सभी हिरणों का पोस्टमार्टम किया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध है और उच्चाधिकारियों को भी इसकी जानकारी है.
अनियमितताओं को लेकर की थी शिकायत
गौरतलब है कि बारनवापारा अभ्यारण में काले हिरण की मौत और कार्यों में अनियमितताओं को लेकर विधायक चंद्रदेव राय ने मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत और जांच की मांग की थी. साथ ही उन्होंने बलौदाबाजार डीएसओ को हटाने की भी मांग की थी.
जांच के लिए तैयार हैं डीएफओ
डीएफओ विश्वेश ने बताया कि पहले विधायक ने आमगांव के सेंचुरी क्षेत्र के अंतर्गत गौठान बनाने के लिए स्टाफ पर दबाव बनाया था. विश्वेश ने विधायक चंद्रदेव राय से निवेदन किया था कि सेंचुरी की जमीन पर गौठान बनना संभव नहीं है क्योंकि फॉरेस्ट लैंड सेंट्रल गवर्नमेंट की इजाजत से दिया जाता है. उनका कहना है कि शायद इस वजह से नाराज होकर विधायक ने पत्र लिखा हो. इसके अलावा डीएफओ ने कहा कि वो किसी भी तरह की अनियमितताओं को लेकर जांच के लिए स्वतंत्र रूप से तैयार हैं.