ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में सीएम भूपेश ने किया 500 बेड के कोविड हॉस्पिटल का लोकार्पण

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बलौदाबाजार को बड़ी सौगात मिली है. शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल ने 500 बेड के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का लोकार्पण किया. इस मौके पर जिले के प्रभारी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे.

कोविड हॉस्पिटल , Covid Hospital
500 बेड के नए कोविड अस्पताल का शुभारंभ
author img

By

Published : May 7, 2021, 8:50 PM IST

बलौदाबाजारः सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को बलौदाबाजार में 500 बेड के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का लोकार्पण किया. समारोह में सीएम भूपेश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर क्षेत्रवासियों को नए कोविड अस्पताल की सौगात दी. इस मौके पर जिले के प्रभारी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने अस्पताल में रोगियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. 500 बेड वाले कोविड हॉस्पिटल में 120 ऑक्सीजन बेड मौजूद हैं. इस कोविड अस्पताल को आधुनिक हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया गया है. खास बात यह है कि इस अस्पताल को महज 20 दिनों में तैयार किया गया है. कम समय में हॉस्पिटल तैयार करने पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को बधाई दी है.

500 बेड के नए कोविड अस्पताल का शुभारंभ

महज 20 दिनों में तैयार किया गया अस्पताल

राज्य में पहली बार किसी धान मंडी को कोविड अस्पताल बनाया गया है. यह बलौदाबाजार के लिए बड़ी उपलब्धी मानी जा रही है. इस चुनौती भरे समय से निपटने के लिए इस अस्पताल का निर्माण महज 20 दिनों में पूरा किया है. 500 बेड के इस हॉस्पिटल में 120 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. इसमें 33 बेड एचडीयू, 36 आईसीयू बेड बानाए गए हैं. 380 जनरल बेड हैं. इसके साथ ही हॉस्पिटल में हर तरह की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

जिले के सबसे बड़े कोविड अस्पताल को इतने कम समय में तैयार करने पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अस्पताल बनने से जिले के कोरोना से संक्रमित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. सीएम ने लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की. सीएम ने इस दौरान सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने को कहा. उन्होंने कहा कि फैलते संक्रमण को रोकने के लिए जनसहयोग की बड़ी अपेक्षा है. लोगों के सहयोग से ही कोरोना को मात दिया जा सकता है. उन्होंने लोगों से घरों में रहने और जिला प्रशासन का सहयोग करने का अपील की.

बलौदाबाजार में गुरुवार को मिले 641 नए कोरोना मरीज

स्वास्थ्य मंत्री ने दी टीकाकरण पर जोर देने की दी सलाह

जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण से लड़ने कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है. साथ ही टीकाकरण में भी तेजी लाने की जरूरत है. टीकाकरण से कोरोना संक्रामण को फैलने से रोक सकते हैं. उनहोंने कहा कि टीकाकरण की एक मात्र उपाय है, जिससे कोरोना से हो रही मौत पर लगाम लगाया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि सभी पात्र लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए.

बलौदाबाजारः सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को बलौदाबाजार में 500 बेड के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का लोकार्पण किया. समारोह में सीएम भूपेश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर क्षेत्रवासियों को नए कोविड अस्पताल की सौगात दी. इस मौके पर जिले के प्रभारी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने अस्पताल में रोगियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. 500 बेड वाले कोविड हॉस्पिटल में 120 ऑक्सीजन बेड मौजूद हैं. इस कोविड अस्पताल को आधुनिक हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया गया है. खास बात यह है कि इस अस्पताल को महज 20 दिनों में तैयार किया गया है. कम समय में हॉस्पिटल तैयार करने पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को बधाई दी है.

500 बेड के नए कोविड अस्पताल का शुभारंभ

महज 20 दिनों में तैयार किया गया अस्पताल

राज्य में पहली बार किसी धान मंडी को कोविड अस्पताल बनाया गया है. यह बलौदाबाजार के लिए बड़ी उपलब्धी मानी जा रही है. इस चुनौती भरे समय से निपटने के लिए इस अस्पताल का निर्माण महज 20 दिनों में पूरा किया है. 500 बेड के इस हॉस्पिटल में 120 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. इसमें 33 बेड एचडीयू, 36 आईसीयू बेड बानाए गए हैं. 380 जनरल बेड हैं. इसके साथ ही हॉस्पिटल में हर तरह की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

जिले के सबसे बड़े कोविड अस्पताल को इतने कम समय में तैयार करने पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अस्पताल बनने से जिले के कोरोना से संक्रमित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. सीएम ने लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की. सीएम ने इस दौरान सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने को कहा. उन्होंने कहा कि फैलते संक्रमण को रोकने के लिए जनसहयोग की बड़ी अपेक्षा है. लोगों के सहयोग से ही कोरोना को मात दिया जा सकता है. उन्होंने लोगों से घरों में रहने और जिला प्रशासन का सहयोग करने का अपील की.

बलौदाबाजार में गुरुवार को मिले 641 नए कोरोना मरीज

स्वास्थ्य मंत्री ने दी टीकाकरण पर जोर देने की दी सलाह

जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण से लड़ने कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है. साथ ही टीकाकरण में भी तेजी लाने की जरूरत है. टीकाकरण से कोरोना संक्रामण को फैलने से रोक सकते हैं. उनहोंने कहा कि टीकाकरण की एक मात्र उपाय है, जिससे कोरोना से हो रही मौत पर लगाम लगाया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि सभी पात्र लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.