बालोद : नगर पालिका चुनाव में वार्ड क्रमांक-10 में हुए फर्जी मतदान के संदर्भ में बालोद कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है और पीठासीन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
कलेक्टर रानू साहू ने कहा कि 'फर्जी मतदान की शिकायत हुई थी, जिसे लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है और पीठासीन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. पद की गोपनीयता के चलते मतपत्र गोपनीय रखा गया है. अगर टाई या अन्य किसी तरह की स्थिति होती है तो उस मतपत्र को घटा दिया जाएगा'.
पढ़ें :बालोद में फर्जी वोटिंग की शिकायत, मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
बीजेपी-कांग्रेस का एक दूसरे पर आरोप
बता दें कि मतदान के दिन वार्ड क्रमांक-10 में फर्जी मतदान हुआ था, जिस पर भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे पर आरोप लगाया था. अब कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया है.