बालोद: ग्रामीण स्वच्छता समिति और मितानिनों द्वारा स्वच्छ पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी शामिल हुए.
सांसद मोहन मंडावी ने कहा है कि मितानिन कार्यकर्ताओं ने आज ग्रामीण स्तर का जिम्मा संभाल लिया है. दिन-रात अस्पतालों में भी सक्रिय भूमिका निभाती हैं. ग्रामीण स्तर के मरीजों को अस्पताल तक लेकर आते हैं, ताकि उनका बेहतर इलाज हो पाए.
मंडावी ने मितानिनों के कार्य को सराहा
मंडावी ने कहा कि यहां मितानिनों को देखकर काफी अच्छा लग रहा है. उनकी उत्सुकता बताती है कि, वह काम करने को लेकर कितनी सजग रहती हैं. सांसद मंडावी के समक्ष मितानिनों ने अपनी समस्याएं भी रखी. जिस पर सांसद ने कहा कि समस्याएं तो बहुत हैं, उनके निराकरण का प्रयास हम कर रहे हैं.
पढ़े:चुनाव प्रचार में लगे दावेदार, आखिर कौन करेगा नगर का विकास
केंद्र सरकार से की गई मांगे
उन्होंने कहा कि सरकार से विद्यालय से लेकर स्वास्थ्य विभाग के महिला कॉलेज सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगे रखी गई हैं. उम्मीद है कि केंद्र सरकार से जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी.