ETV Bharat / state

मरीज को एक्सपायर्ड ग्लूकोज चढ़ाने का मामला, भाजयुमो ने की जांच की मांग

बालोद के कोविड अस्पताल में कुछ दिन पहले मरीज को एक्सपायर्ड ग्लूकोज चढ़ाने का मामला सामने आया था. इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. भाजयुमो ने मामले की जांच करने की मांग की है.

bjym gave memorandum
अस्पताल की लापरवाही पर भाजयुमो ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 4:37 PM IST

बालोद: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिला मुख्यालय के कोविड अस्पताल में हुई लापरवाही को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. बीते कुछ दिनों पहले जिला बालोद में कोरोना संक्रमित मरीज को एक्स्पायरी डेक्सड्रोज (ग्लूकोज, स्लाइन) की डोज दे दी गई थी. इस घोर लापरवाही में सिर्फ एक स्टाफ नर्स को हटा दिया गया और मामले की लीपापोती कर दी गई. मामले के विरोध में भाजयुमो ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

युवा मोर्चा ने ज्ञापन में कहा कि इस लापरवाही की जांच होनी चाहिए. भाजयुमो का कहना है कि इसमें सिर्फ एक ही नर्स को बर्खास्त किया गया लेकिन मामले में और लोग भी दोषी हो सकते हैं. ज्ञापन में कहा गया कि अस्पताल की समस्त दवाइयों की अवधि चेक की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो. जिला चिकित्सालय में लगातार लापरवाही और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित चोपड़ा ने बताया कि कोरोना के कहर के बीच भी बालोद जिलें में स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं सुधरी है.

स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए

भाजयुमो ने कहा कि राज्य सरकार जिले के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है. भाजयुमो ने कहा कि आगे भी जिला अस्पताल की हालत नहीं सुधरी तो आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष अमित चोपडा, बीजपी के मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, संतोष कौशिक, गिरजेश गुप्ता, प्रीतम यादव, मोहन चतुर्वेदी, राहुल साहू, इन्द्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे.

पढ़ें- बालोद जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीज को चढ़ाया एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज

दरअसल कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को एक्सपायरी डेट वाला ग्लूकोज चढ़ा दिया गया. जब एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर अपने परिचितों को दिया. उसके बाद से जिला अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. आनन फानन में यहां जिला प्रशासन ने ड्रिप चढ़ाने वाले नर्स को बर्खास्त कर दिया.

बालोद: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिला मुख्यालय के कोविड अस्पताल में हुई लापरवाही को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. बीते कुछ दिनों पहले जिला बालोद में कोरोना संक्रमित मरीज को एक्स्पायरी डेक्सड्रोज (ग्लूकोज, स्लाइन) की डोज दे दी गई थी. इस घोर लापरवाही में सिर्फ एक स्टाफ नर्स को हटा दिया गया और मामले की लीपापोती कर दी गई. मामले के विरोध में भाजयुमो ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

युवा मोर्चा ने ज्ञापन में कहा कि इस लापरवाही की जांच होनी चाहिए. भाजयुमो का कहना है कि इसमें सिर्फ एक ही नर्स को बर्खास्त किया गया लेकिन मामले में और लोग भी दोषी हो सकते हैं. ज्ञापन में कहा गया कि अस्पताल की समस्त दवाइयों की अवधि चेक की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो. जिला चिकित्सालय में लगातार लापरवाही और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित चोपड़ा ने बताया कि कोरोना के कहर के बीच भी बालोद जिलें में स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं सुधरी है.

स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए

भाजयुमो ने कहा कि राज्य सरकार जिले के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है. भाजयुमो ने कहा कि आगे भी जिला अस्पताल की हालत नहीं सुधरी तो आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष अमित चोपडा, बीजपी के मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, संतोष कौशिक, गिरजेश गुप्ता, प्रीतम यादव, मोहन चतुर्वेदी, राहुल साहू, इन्द्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे.

पढ़ें- बालोद जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीज को चढ़ाया एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज

दरअसल कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को एक्सपायरी डेट वाला ग्लूकोज चढ़ा दिया गया. जब एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर अपने परिचितों को दिया. उसके बाद से जिला अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. आनन फानन में यहां जिला प्रशासन ने ड्रिप चढ़ाने वाले नर्स को बर्खास्त कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.