बालोद: बालोद में एक ऐसा गांव है, जहां रामलीला का मंचन लड़कियों की टोली करती है. इस कदम की जिले से लेकर दिल्ली तक सराहना हो रही है. सभी लड़कियां रामलीला में एक-एक संवाद को संस्कृत और शुद्ध हिंदी भाषा में करती हैं और यही वजह है कि, प्रशासन भी रामलीला से प्रभावित है. रामलीला की बागडोर 5 साल से 32 लड़कियों की टोली संभाल रही है.
पढ़ेः-बालोद: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे जिलेभर के सरपंच, भुगतान न मिलने से हैं आक्रोशित
इस रामलीला मंडली में इस बार सगी बहनें राम और रावण की भूमिका में हैं. राम के किरदार में दिव्या यादव और रावण के किरदार में संस्कृति यादव हैं. इसके साथ ही नेहा जोशी हनुमान, की भूमिका में नजर आ रही हैं. वही दो सगी बहन प्रियंका भारती सीता और राजनंदनी भारती सुग्रीव बने हुए हैं. इसके साथ विभिन्न पात्रों में प्रियंका यादव लक्ष्मण, हस्तिना रात्रि कुंभकरण, पूजा साहू मेघनाथ, सावित्री साहू अंगद, सीमा यादव बाली जैसे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.