बलरामपुर: रामानुजगंज में गुरुवार की सुबह बारात से वापस लौट रही गाड़ी पलट गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार बरवा गांव के मोहम्मद आसींद के बेटे तोहिद राजा की बारात 11 मार्च को झारखंड गई थी, जो गुरुवार की सुबह वापस लौट रही थी. इस दौरान गाड़ी में 6 लोग सवार होकर रामानुजगंज रामचंद्रपुर मुख्य मार्ग पर तकिया मोड़ के पास पहुंचे थे कि अचानक गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई. इस दौरान मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए.
सड़क सुरक्षा को लेकर कई बार चलाया गया है अभियान
घटना को लेकर थानी प्रभारी ने बताया कि जो गाड़ी पलटी थी. वह 140 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही थी. पुलिस ने कई बार सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया है, लेकिन कुछ लोग लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं.